7th pay commission: CRPF ने 800 Paramedical Staff के तहत Group “B” और “C” की पोस्टों के लिए भर्ती निकाली है. ये सभी पद नॉन मिनिस्टीरियर, नॉन गैजेटेड, पोस्ट हैं. इन पोस्टों के लिए क्लास 10th, 12th, Diploma, B.Sc. पास लोग फॉर्म भर सकते हैं. आप इन सरकारी पोस्टों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in/. पर जा कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 7th Pay CPC के तहत सैलरी मिलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

इन तारीखों का रखें ध्यान

  • एप्लीकेशन भरने की प्रक्रिया 20 July 2020 से शुरू हो चुकी है.
  • 31 August 2020 फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है.
  • 20 December 2020 को रिटेन एक्जाम कराया जाएगा.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

ये होगी पे स्केल

  • Inspector (डाइटीशियन) - Level -7 (44900- 142400)
  • Sub-Inspector (स्टॉफ नर्स) - Level -6 (35400- 112400)
  • Sub-Inspector (रेडियोग्राफर) - Level -6 (35400 – 112400)
  • Assistant Sub-Inspector (फार्माशिस्ट) - Level-5 (29200 – 92300)
  • Assistant Sub-Inspector (फिजियोथैरेपिस्ट) - Level-5 (29200 – 92300)
  • Assistant Sub-Inspector (डेंटल टेक्निशियन) - Level-5 (29200 – 92300)
  • Assistant Sub-Inspector (लेब्रोरेट्री टैक्नीशियन) - Level-5 (29200 – 92300)
  • Assistant Sub-Inspector (इलेक्ट्रो कॉडियोग्राफी टैक्नीशियन) - Level-5 (29200 – 92300)
  • Head Constable (ANM/मिडवाइफ) - Level-4 (25500 – 81100)
  • Head Constable (फिजियोथैरिपिस्ट असिस्टेंट/ नर्सिंग असिस्टेंट/ मेडिक) - Level-4 (25500 – 81100)
  • Head Constable (डायलेसिस टेक्नीशियन)- Level-4 (25500 – 81100)
  • Constable (मसालची) /Constable (कुक) / Constable (सफाई कर्मचारी)/ Constable (धोबी) / Constable (W/C) / Constable (टेबन बॉय) - Level-3 (21700- 69100)
  •  

ये चाहिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • Inspector (डाइटीशियन) - B.Sc. (Home Science/Home Economics) साथ ही dietetics में डिप्लोमा Diploma या Home Science (Food and Nutrition) में मास्टर डिग्री
  •  
  • Sub-Inspector (स्टॉफ नर्स) - 12th क्लास पास साथ ही किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साढ़े तीन साल का डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग .
  •  
  • Sub-Inspector (रेडियोग्राफर) - साइंस में 10+2 और रेडियो गाइगनोसिस में दो साल का डिप्लोमा.
  •  
  • Assistant Sub-Inspector (फार्माशिस्ट) - क्लास 12th पास औश्र Pharmacy में दो साल का डिप्लोमा.
  •  
  • Assistant Sub-Inspector (फिजियोथैरिपिस्ट) - साइंस से 10+2 साथ ही  Bachelor in Physiotherapy या Physiotherapy में तीन साल का डिप्लोमा.
  •  
  • Assistant Sub-Inspector (डेंटल टैक्नीशियन) - साइंस से क्लास 12 साथ ही डेंटल हाइजीन में दो साल का कोर्स.
  •  
  • Assistant Sub-Inspector (लेब्रोरेट्री टैक्नीशियन) - साइंस से क्लास 12 और Diploma या certificate या Medical Laboratory Technology.
  •  
  • Assistant Sub-Inspector (इलेक्ट्रो कॉडियोग्राफी टैक्नीशियन) - साइंस से क्लास 12 और Electro Cardio Graphy Technology में सर्टिफिकेट कोर्स किया हो.
  •  
  • Head Constable (Physiotherapy Assistant/Nursing Assistant/ Medic) - क्लास 12th पास साथ ही दो साल का फिजियोथैरिपी में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स.
  •  
  • Head Constable (ANM/Midwife) - क्लास 12th पास और Auxiliary Nurse midwifery में दो साल का डिप्लोमा.
  •  
  • Head Constable (Dialysis Technician) - क्लास 12th पास और dialysis techniques में दो साल का डिप्लोमा.

 

ये है एप्लीकेशन फीस:

  • Group B के लिए : 200 / –
  • Group C के लिए : 100/ –
  • SC/ST और फीमेल कैंडिडेट को फॉर्म भरने की फीस नहीं देनी होगी

 

इस तरह होगा सेलेक्शन

कैंडिडेट का सैलेक्शन रिटन एक्जाम के बार फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के बाद होगा.

 

इस तरह करें अप्लाई

इन पोस्टों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को निर्धारित फॉर्मेट में एप्लीकेशन और अपनी दो फोटोग्राफ और सभी प्रमाण पत्र की कॉपी DIGP, Group Centre, CRPF, Bhopal, Village-Bangrasia, Taluk-Huzoor, District-Bhopal, M.P.-462045 पर भेजनी होगी. आपका फॉर्म 31 अगस्त 2020 तक पहुंच जाना चाहिए.