7th Pay Commission: ओडिशा सरकार ने अपने कर्मचारियों त्योहारी मौसम में एक बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने दिवाली (Diwali 2021) से पहले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को 11% बढ़ाने का एलान किया है. खास बात ये है कि ये बढ़े हुए DA का फायदा न केवल वर्किंग कर्मचारियों को मिलेगा बल्कि पेंशनधारियों को भी इसका लाभ मिलेगा.

एरियर का भी मिलेगा फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओडिशा सरकार ने कर्मचारियों (Government employees) के महंगाई भत्ते (DA) में 11 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. फैसला इस साल 1 जुलाई से लागू होगा. मतलब ये है कि कर्मचारियों को एरियर को भी फायदा मिलेगा. केंद्र सरकार ने DA और डिअरनेस रिलीफ (DR) में बढ़त के बाद राज्य सरकारों ने भी अपने कर्मचारियों को फायदा देना शुरू किया है. DA बढ़ने से कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस HRA और ट्रैवलिंग अलाउंस TA में भी इजाफा हो गया है.

कर्मचारियों को क्या-क्या मिलेगा?

ओडिशा सरकार के मुताबिक, अब राज्यों के कर्मचारियों का DA बढ़कर 28% हो गया है. इस फैसले से ओडिशा के 4 लाख नियमित कर्मचारियों और 3.5 लाख रिटायर कर्मचारियों को फायदा होगा. बढ़े हुए वेतन का फायदा कर्मचारियों को अक्टूबर महीने में मिलेगा. कर्मचारियों को कैश में तीन महीने का DA एरियर भी दिया जाएगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

महंगाई से राहत देने के लिए कर्मचारियों के मूल वेतन पर DA आधारित होगा. बता दें कि ओडिशा में नौकरी के दौरान ड्युटी अवर्स में कर्मचारी की मौत होने पर ग्रुप इंश्योरेंस का लाभ मिलता है. इन नियमों में भी बदलाव हुआ है.  

HRA में भी मिलेगा फायदा

केंद्र की तरह राज्यों को 25 प्रतिशत ज्यादा HRA मिल रहा है. इस आधार पर घर किराया(HRA) भी बढ़ चुका है. नए बदलाव के अनुसार कर्मचारियों को 9, 18 और 27 प्रतिशत की दर से HRA मिलेगा, इससे पहले 8,16 और 24 प्रतिशत HRA दिया जा रहा था. जिनका पहले वेतन 24,200 रुपए था उन्हें अब 28 प्रतिशत की दर से 6776 रुपए डीए मिलेगा. इससे पहले इसी स्लैब में कर्मचारियों को 17% महंगाई भत्ते के तौर पर 4114 रुपए मिलता था. अब इस 17 प्रतिशत डीए में 11 प्रतिशत और बढ़ गया है. यानी कर्मचारियों के हाथ में 2662 रुपए आएंगे. इस आधार पर पहले के 4114  रुपए के बदले कर्मचारियों को 6776 रुपए मिलेंगे. इसका लाभ अक्टूबर महीने से मिलना शुरू हो जाएगा.