ESIC Recruitment 2022: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी ईएसआईसी (ESIC) में इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर (IMO) की वैकेंसी निकली हैं. खास बात यह है कि यहां चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत सैलरी मिलेगी. अगर आपने एमबीबीएस (MBBS) किया है और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यहां अप्लाई कर सकते हैं. यहां कुल 1120 पदों के लिए मेडिकल ऑफिसर (medical Officer) की नौकरियां निकली हैं. 

अप्लाई करने की आखिरी तारीख

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईएसआईसी के मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए कोई भी उम्मीदवार 31 जनवरी 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि 31 दिसंबर 2021 से आवेदन लेने शुरू हो चुके हैं. बता दें कि IMO ग्रेड 2 के लिए 1120 पदों पर भर्तियां निकली हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

UPSC Recruitment 2022: बिना एग्जाम सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, बस इन बातों का रखना होगा ख्याल

कैसे करें अप्लाई और कैसे होगा चयन

अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. इन पदों पर लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. लिखित परीक्षा में 200 ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे. 2 घंटे की परीक्षा होगी. 

अप्लाई करने के लिए लगेगा इतना शुल्क

एससी, एसटी, दिव्यांग, ईएसआईसी के कर्मचारी, पूर्व कर्मचारी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है. हालांकि लिखित परीक्षा में शामिल होने के बाद ये शुल्क चार्ज काटकर वापस कर दिया जाएगा. जबकि दूसरे सभी वर्गों के लिए ये फीस 500 रुपए है.