CISF/CRPF Recruitment 2021: अगर आप Armed Forces में जाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्‍छा मौका आया है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में हजारों पदों पर भर्तियां जल्द की जाएंगी. ये भर्तियां कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से जीडी कॉन्स्टेबल के तहत की जाएंगी. भर्ती के लिए जीडी कॉन्स्टेबल का नोटिफिकेशन 15 मार्च को जारी किया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी पूरी डिटेल्स चेक कर सकेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SSC की तरफ से जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के जरिए 2019 में 55 हजार पदों पर भर्तियां की गई थी. वहीं, CRPF और CISF के जरिए लगभग 4000 पदों पर नियुक्तियां हुई थीं. माना जा रहा है कि इस साल भी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के जरिए सीआरपीएफ और सीआईएसएफ में इतने ही पदों पर नियुक्तियां होंगी. 

GD Constable के जरिए होंगी भर्तियां

SSC जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के जरिए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, इंडियन तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, स्पेशल सुरक्षा बल, नेशनल इंस्टीविगेशन एजेंसी, असम राइफल सहित अन्य फोर्स में की जाएंगी. ज्‍यादा जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर ले सकेंगे. 

क्‍या मांगी डिग्री

इन पदों पर भर्तियों के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. हालांकि उनकी उम्र 18 साल से 23 साल होनी चाहिए. इससे ज्‍यादा आयु के अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे. 

ऐसे कर सकेंगे अप्‍लाई

1- आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा.

3- SSC जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती का फॉर्म भरना होगा.

4- फॉर्म भरकर फीस जमा करना होगा.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

Zee Business Live TV