CSIR CEERI Recruitment 2022 latest news in hindi: हमारे देश में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं की कमी नहीं है. लंबे समय से उम्मीदवार सरकारी नौकरी पाने की ख्वाहिश में इसकी तैयारी करती रहती है. ऐसे में हम भी आपको समय-समय पर अलग-अलग विभागों में निकलने वाली नौकरियों की जानकारी मुहैया कराने का काम करते रहते हैं. 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का शानदार अवसर है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान, पिलानी ने तकनीशियन और तकनीकी सहायक पदों पर नौकरियां निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ceeri.res.in पर जा सकते हैं. यहां इस नौकरी से जुड़ी सभी अहम जानकारियां शेयर की गई है. जिसे पढ़ने के बाद वह इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

जानिए कौन कर सकता है अप्लाई, कितनी होनी चाहिए उम्र

इस नौकरी को पाने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित स्ट्रीम में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए. इसके बाद ही वह इन पदों के लिए अप्लाई करने के योग्य माने जा सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवारों के आयु की गणना 1 मार्च 2022 से की जाएगी. अगर उम्मीदवार की उम्र इससे अधिक होती है तो फिर उसे अमान्य करार दे दिया जाएगा. 

अप्लाई करने से पहले जान लें जरूरी बातें

-लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवार का चयन नौकरी के लिए किया जाएगा. 

-आवेदन शुरू होने की तिथि – 28 जनवरी 2022

-आवेदन की अंतिम तिथि – 3 मार्च 2022

-तकनीशियन – 24

-तकनीकी सहायक – 11