Zydus Cadila's Covid vaccine ZyCoV-D: शुक्रवार को स्वदेशी रूप से विकसित Zydus Cadila की कोरोना वैक्सीन ZyCoV-D को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई. इसे 12 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को दिया जाएगा. वहीं आज (21 अगस्त, 2021) इसने अपने ट्रायल का डिटेल लोगों के सामने रखा है. कंपनी ने कहा है कि वैक्सीन के ट्रायल में किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केडिला हेल्थकेयर के MD डॉक्टर शर्विल पटेल के मुताबिक वैक्सीन ट्रायल में किसी भी तरह का कोई एडवर्स मामला नहीं मिला. 2-8 डिग्री में इसकी अच्छी तरह से स्टेबिलिटी है. वहीं 25 डिग्री तक में रखने पर देखा गया कि वैक्सीन का असर ठीक रहा. आपको बता दें कि इस स्टडी में 1000 वॉलंटियर ने हिस्सा लिया था.

सालाना 10-12 करोड़ वैक्सीन का लक्ष्य

कंपनी ने कहा है कि साल में उसका 10-12 करोड़ वैक्सीन की डोज बनाने का इरादा है. खास बात ये है कि इस वैक्सीन को बिना नीडल के थर्मो जेट के जरिए दिया जाएगा. ये कुल 3 डोज वाली वैक्सीन होगी. Zydus Cadila ने कहा है कि ये पूरा वैक्सीनेशन का प्रोसेस 2 महीने में पूरा हो सकेगा. वहीं कीमत को लेकर अगले 2 हफ्ते में फैसला किया जाएगा.

सितंबर तक होगी वैक्सीन की सप्लाई

सितंबर तक वैक्सीन सप्लाई करने की योजना है. वहीं सरकारी और निजी दोनों संस्थानों को ये वैक्सीन मिलेगी. लेकिन बड़ी हिस्सेदारी केंद्र सरकार को मिलेगी जनवरी तक Zydus Cadila का 3-5 करोड़ डोज प्रोडक्शन क्षमता का लक्ष्य है. इसके लिए 3-4 घरेलू कंपनियों के साथ साझेदारी में प्रोडक्शन के लिए बातचीत चल रही है. वहीं कुछ विदेशी कंपनियों की तरफ से भी टेक्नोलॉजी ट्रांसफर को लेकर बातचीत की जा रही है. 

12 साल से ज्यादा के लोगों पर कारगर

फेज 3 का पूरा डेटा आने और पब्लिश होने में 4 से 6 महीने का वक्त लग सकता है. इसकी मंजूरी फेज 1, फेज 2 और फेज 3 के अंतरिम एफिकेसी डेटा के आधार मिली है. अक्टूबर तक 1 करोड़ डोज और अगले साल जनवरी तक 5 करोड़ डोज के उत्पादन का लक्ष्य. यह वैक्सीन 12 साल के ऊपर के सभी लोगों के लिए कारगर होगी. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें