Zydus Cadila Corona Vaccine: देश में अब जल्द 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन मिलने का रास्ता साफ हो गया है. सरकार ने ड्रग फार्मा कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को उसकी कोरोना वैक्सीन ZyCoV-D की एक करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है. जायडस कैडिला ने बताया कि उसके कोरोना वैक्सीन के एक डोज की कीमत 265 रुपये होगी.

जायडस कैडिला वैक्सीन की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कपंनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि Zydus Cadila को भारत सरकार की ओर से 265 रुपये प्रति डोज की दर पर ZyCoV-D की एक करोड़ डोज का ऑर्डर मिला है. इसके अलावा नीडल फ्री एप्लीकेटर के लिए जीएसटी को छोड़कर 93 रुपये में ऑर्डर मिला है. ZyCoV-D दुनिया की पहली प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन है, जिसे भारत में इस्तेमाल की मंजूरी मिली है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

कंपनी ने कहा कि केंद्र सरकार से परामर्श करके जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन की कीमत तय की गई है.

क्या है फार्माजेट

जायडस कैडिला की यह वैक्सीन पारंपरिक सुई वाले वैक्सीन के बजाए नीडल फ्री एप्लीकेटर की सहायता दी जाएगी. इस एप्लीकेटर को "फार्माजेट" कहा जाता है. फार्माजेट एक नीडल फ्री वैक्सीन एप्लीकेटर है, जिससे न तो दर्द होता है और किसी अन्य प्रकार के दुष्प्रभावों को भी कम करने में मदद मिलती है.

जायडस कैडिला के एमडी शरविल पटेल ने कहा, "हम ZyCoV-D के साथ सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम को सपोर्ट करके खुश हैं. यह वैक्सीन सुई के बिना दी जाती है. हमें उम्मीद है कि कई और लोग इससे खुद वैक्सीन लगवाने को प्रेरित होंगे. विशेष रूप से 12 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगवाने की प्रेरणा मिलेगी."

स्वदेशी वैक्सीन है ZyCoV-D

Zydus Cadila ने कहा कि ZyCoV-D मानव पर उपयोग के लिए दुनिया में पहला डीएनए प्लास्मिड वैक्सीन है, जिसे कंपनी द्वारा COVID-19 वायरस के खिलाफ स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है.

जायडस कैडिला के कोरोना वैक्सीन ने लगभग 25 डिग्री के तापमान पर तीन महीनों तक अच्छी स्थिरता दिखाई है. इसमें कहा गया है कि उनकी कोरोना वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन और स्टोरेज में आसानी होगी.

12 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को लगेगी वैक्सीन

ZyCoV-D भारत के दवा नियामक द्वारा 12 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण के लिए स्वीकृत पहला वैक्सीन है. ZyCoV-D की तीन खुराक 28 दिनों के अंतराल पर दी जानी हैं.