केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज ज़ी न्यूज (Zee News) के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) के साथ एक विशेष इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु और बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चल रहे भारत-चीन गतिरोध सहित कई मुद्दों पर बात की. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन-भारत सीमा रेखा पर तनाव के मुद्दे पर बात करते हुए, गृह मंत्री ने दो मोर्चे पर युद्ध की संभावना से साफ इनकार किया और कहा कि दोनों सेनाओं और राजनयिक मोर्चों के शीर्ष अधिकारियों के बीच जरूरी मुद्दे को हल करने के लिए बातचीत चल रही है. दोनों देश कुछ महीनों से आमने-सामने हैं. बता दें, सोमवार को एक चीनी सैनिक को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पार भटकने के बाद लद्दाख में भारतीय सैनिको ने पकड़ा है.

सेना ने एक बयान में कहा है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैनिक को चीनी सेना को जरूरी प्रक्रिया का पालन करने के बाद मौजूदा प्रोटोकॉल के मुताबिक लौटाया जाएगा. सुधीर चौधरी से बात करते हुए, शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार हमारे देश की हर इंच जमीन को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले पर, गृह मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार को यह मामला सीबीआई को सौंपना चाहिए था, जबकि अभिनेता का परिवार इसकी मांग कर रहा था. सुशांत सिंह राजपूत इस साल अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. बिहार विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार राज्य में एनडीए गठबंधन की कमान संभाल रहे हैं.