देश में फेस्टिव सीजन चल रहा है. हर जगह खुशी, हर्ष और उल्लास का माहौल है. पूरे देश में खुशी और समृद्धि के पर्व दिवाली को मनाने की तैयारी है. हर्षोंल्लास के इस पर्व को मनाने के लिए ज़ी मीडिया भी मॉरिशस में 'दिवाली महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है. मॉरिशस में 19 अक्टूबर की शाम क्वाटर बॉर्नेस में 'दिवाली महोत्सव' का आयोजन किया जाएगा. इस 'दिवाली महोत्सव' में म्यूजिक, डांस और पकवान का विशेष इंतजाम किया गया है. इस कार्यक्रम को और ज्यादा रंगीन बनाने के लिए मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य और पंजाबी पॉप सिंगर गुरु रंधावा विशेष रूप से मॉरिशस पहुंच रहे हैं. 'डांस इंडिया डांस’ के सितारे साकेत और मेनका, 'सारेगामापा लिटिल चैंप’ की विजेता सुगंधा दाते भी इस कार्यक्रम में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप भी शो का आनंद उठा सकते हैं. घर बैठे लाइव शो देखने के लिए सिर्फ हमारे फेसबुक (https://www.facebook.com/zeebusinessonline/) पेज पर देखें Live Streaming. शनिवार 19 अक्टूबर रात 8 बजे. 

दिवाली सिर्फ मिठाई और आतिशबाजी का त्योहार नहीं है. यह पर्व है तन, मन और धन की समृद्धि हासिल करने का, एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटने का. यही वजह है कि भारत के बाहर दूसरे देशों में भी लोग पटाखों के धूम-धड़ाके और शोरगुल के बगैर भी ‘हैप्पी दिवाली’ मना लेते हैं.

आइए जानें दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कैसे मनाई जाती है दिवाली-

मॉरिशम : पब्लिक होलीडे पर होता है जश्न

- मॉरिशम में 50 फीसदी आबादी हिंदुओं की है.

- यहां दिवाली बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है.

- दिवाली के दिन छुट्टी होती है, पूरे देश में खुशी का माहौल होता है.

- लोग नए कपड़े पहनते हैं, शाम को घरों में पूजा-पाठ होती है.

- घर पर बने पकवान और मिठाइयों को आपस में मिल बांटकर खाते हैं.

ब्रिटेन : लक्ष्मी मंदिर में पूजा से आगाज

- लक्ष्मी मंदिर में धूप-दीप जलाने और फूल-मिठाई चढ़ाने से होती है दिवाली की शुरुआत.

- शाम को लोग घरों के अंदर-बाहर दीपक जलाते हैं, मंदिरों को दीये और लाइटों से सजाते हैं.

- एक-दूसरे को मेवे-मिठाई बांटते हैं. आपस में मिलकर बिना धुएं-शोरशराबे वाले पटाखे जलाते हैं.

नेपाल : गाय और कुत्ते की होती है पूजा

- नेपाल में दीपोत्सव पूरे पांच दिन चलता है. हर दिन का विधि-विधान अलग है..

- पहले दिन गाय को चावल खिलाने की परंपरा है. मान्यता है कि लक्ष्मी गाय पर सवार होकर आती हैं.

- दूसरे दिन कुत्तों को पकवान खिलाने का चलन है. कुत्ते भैरव की सवारी माने जाते हैं.

- तीसरे दिन घरों में लक्ष्मी पूजन होता है. लोग घरों के अंदर-बाहर मिट्टी के दीये जलाते हैं, पटाखे फोड़े जाते हैं.

- चौथे दिन यम पूजा होती है. घर के परिजनों की लंबी आयु के लिए यम की पूजा की जाती है.

- पांचवें दिन भैया दूज का व्रत करके बहनें अपने भाई की लंबी आयु की कामना करती हैं.

ऑस्ट्रेलिया : नाच-गाने का तड़का

- मेलबर्न के फेडरेशन स्क्वायर पर दिवाली की रात की आतिशबाजी का नजारा देखते ही बनता है.

- आकाश में रंग-बिरंगी रोशनी बिखेरने वाले पटाखे छोड़े जाते हैं.

- भारतीय समुदाय के लोग एकजुट होकर नाच-गाने का लुत्फ उठाते हैं, एक-दूसरे को तोहफे देते हैं.

गुयाना : नए कपड़े पहनने का चलन

- रंगोली बनाने और रंग-बिरंगी लाइटों से घर सजाने का चलन है.

- रात में घर के अंदर-बाहर दीये जलाये जाते हैं. घरों को सजाया जाता है.

- लोग नए कपड़े पहनकर लक्ष्मी पूजन करते हैं, गणेशजी को खुश करने के लिए लड्डू का भोग लगाते हैं.

- मिल-बांटकर रहने का भाव बढ़ाने के लिए एक-दूसरे को मिठाई-तोहफे देने का रिवाज है.

कनाडा : शहर से दूर होती है आतिशबाजी

- हवा का रुख भांपकर शहर के बाहर लोग मिलकर कम प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे जलाते हैं.

- आतिशबाजी का खर्च भी सब मिलकर उठाते हैं.

- आतिशबाजी के बाद नाच-गाना होता है और सभी लोग मिलकर पकवानों का लुत्फ उठाते हैं.

पाकिस्तान : जश्न के साथ निवेश का पर्व

- दिवाली पर सिर्फ हिंदू ही नहीं, अन्य समुदाय के लोग धन की कामना करते हैं.

- यहां लोग सोने-चांदी, प्रॉपर्टी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीदारी को शुभ मानते हैं.

- कुछ लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं.

- घरों-मंदिरों को दीयों से रोशन किया जाता है. एक-दूसरे को मिठाई भी बांटते हैं.