Zee Business Operation Hafta vasooli Impact: ज़ी बिजनेस (Zee Business) के स्टिंग ऑपरेशन हफ्ता वसूली (Operation Hafta vasooli) का अब जोरदार असर देखने को मिला है. प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने चाइनीज डिजिटल लेंडिंग कंपनियों (Chinese digital lending companies latest news) के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने इन कंपनियों की 76.67 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. आपको बता दें, जी बिजनेस ने चाइनीज लेंडिंग कम्पनियों की गड़बड़ियों के खिलाफ मुहिम चलाई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हैदराबाद पुलिस ने की थी कार्रवाई (Hyderabad Police took action)

जी बिजनेस ने ऑपरेशन हफ्ता वसूली Operation Hafta vasooli में चाइनीज कनेक्शन का खुलासा किया था. इस साल की शुरुआत में इस मामले में तेलंगाना पुलिस ने डिजिटल लेंडिंग एप्लीकेशन कंपनियों के खिलाफ जांच तेज कर दी थी. इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने एक चीनी नागरिक को मुख्य अभियुक्त बनाए जाने की कार्रवाई भी शुरू की थी. 

रिजर्व बैंक ने सख्त चेतावनी जारी की थी (The Reserve Bank had issued a strict warning)

पिछले साल ऑपरेशन हफ्ता वसूली के नाम से ज़ी बिज़नेस ने अपने चैनल पर कुछ ग्राहकों का दर्द प्रसारित किया था. इसके बाद कुछ कंपनियों पर तो लगाम लगी लेकिन पूरी तरह सफलता नहीं मिली. फिर ऑपरेशन हफ्ता वसूली पार्ट-2 आया, इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने मोबाइल एप्लीकेशन और दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से लोन पर सख्त चेतावनी जारी की थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप