न्यूज़ टेलीविजन अवॉर्ड्स (NT Awards) में एक बार फिर ज़ी मीडिया के बिजनेस न्यूज चैनल ज़ी बिज़नेस (Zee Business) ने अपना परचम लहराया है. हिंदी न्यूज कैटेगरी में ज़ी बिज़नेस को इस साल के 3 अवॉर्ड मिले हैं. साल 2020 के एनटी अवॉर्ड्स में 3 कैटेगरी में अवॉर्ड हासिल कर दिखा दिया कि निवेशकों और ट्रेडर्स के भरोसा का मतलब सिर्फ ज़ी बिज़नेस है. ज़ी बिज़नेस जो हमेशा आपके पैसे को लेकर सही सलाह देता है. साथ ही सिर्फ एक ही मकसद से काम करता है कि बस आपका पैसा बनना चाहिए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन कैटेगरी में ज़ी बिज़नेस ने हासिल किए अवॉर्ड

ज़ी बिज़नेस को सबसे पहला अवॉर्ड अपने मॉर्निंग शो 'FIRST TRADE' को मिला है. इसे बेस्ट बिजनेस न्यूज प्रोग्राम अवॉर्ड (हिन्दी) कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था, जिसमें बाकी सभी प्रोग्राम्स को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट शो का खिताब अपने नाम किया. 

ज़ी बिज़नेस को दूसरा अवॉर्ड 'NEWS PAR VIEWS'के लिए मिला है. इसे बेस्ट बिज़नेस टॉक शो अवॉर्ड (हिन्दी) की कैटेगरी में अव्वल घोषित किया गया.

ज़ी बिज़नेस को सबसे खास अवॉर्ड अपने स्टिंग ऑपरेशन- 'ऑपरेशन मार्केट माफिया' के लिए मिला है. इसे बेस्ट इन्वेस्टिगेशन बाय न्यूज चैनल (हिन्दी) की कैटेगरी में सम्मानित किया गया है. इस स्टिंग ऑपरेशन का मकसद ही दर्शकों और निवेशकों के पैसे को सेफ रखना था. 

क्या हैं NT अवॉर्ड्स?

साल 2007 में इंडियन टेलीविजन डॉटकॉम प्राइवेट लिमिटेड ने इस इंडस्ट्री को बनाने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिए न्यूज टेलीविजन अवार्ड्स का गठन किया. न्यूज टेलीविजन अवॉर्ड्स के लिए अलग-अलग हिंदी और अंग्रेजी समाचार चैनलों से 550 एंट्री के रूप में जबरदस्त सफलता मिली. तब से NT अवॉर्ड्स बड़े और बेहतर हो गए हैं और 2011 से ये तेलुगु और मराठी समाचार चैनलों में भी दिए जाने लगे.