Petrol, Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की महंगाई से अभी राहत नहीं मिलने वाली है. आने वाले समय में तेल की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा होने की उम्‍मीद है. इसमें पेट्रोल 2-3 रुपये प्रति लीटर और डीजल 1-2 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो सकता है. तेल की महंगाई का असर सीधे उपभोक्‍ताओं की जेब पर पड़ेगा. तेल की कीमतें बढ़ने की एक बड़ी वजह कच्‍चे तेल यानी क्रूड के दाम है. क्रूड के भाव इस साल के रिकॉर्ड हाई पर चल रहे हैं. दूसरी ओर, इंडियन ऑयल (IOCL), भारत पेट्रोलियम  (BPCL) और हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (HPCL) के लिए यह राहत की खबर है क्‍योंकि तेल के दाम बढ़ने का उनके मार्जिन पर सकारात्‍मक असर होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की जाएगी. इसमें 10-10 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से इजाफा किया जा सकता है. अचानक कीमतों में बड़ा इजाफा नहीं किया जाएगा. दरअसल, ब्रेंट क्रूड के भाव 70 डॉलर प्रति बैरल के स्‍तर पर पहुंच गए हैं. हाल के समय में यह क्रूड का रिकॉर्ड टॉप लेवल है. ऐसे में इसका असर घरेलू पेट्रोलियम प्रॉडक्‍ट्स पर पड़ना तय माना जा रहा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.