Green Expressway: दिल्ली और लखनऊ के लोगों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. उनका सफर महज साढ़े तीन घंटे में पूरा हो जाएगा. सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. खास बात ये है कि इसके पहले चरण के लिए जल्द ही भूमि पूजन भी होने वाला है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल केंद्रीय रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवे मंत्री नितिन गडकरी ने ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनाने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि इसके बनने के बाद दिल्ली से लखनऊ की दूरी सिर्फ साढ़े तीन घंटे में पूरी हो जाएगी. दिल्ली-लखनऊ ग्रीन हाईवे के पहले फेज के तहत कानपुर से लखनऊ के बीच सड़क बनाने के लिए अगले 10 दिनों में भूमि पूजन भी किया जाएगा. 

40 मिनट में पूरा होगा लखनऊ-कानपुर का सफर

इस हाईवे के तैयार हो जाने के बाद कानपुर से लखनऊ पहुंचने में सिर्फ 40 मिनट लगेगा. वहीं उन्होंने बताया कि दिल्ली से गाजियाबाद के बीच का काम पूरा हो चुका है और कानपुर से गाजियाबाद के बीच ग्रीन हाईवे बनाने को लेकर स्टडी जारी है. नितिन गडकरी ने दावा किया कि जब दिल्ली से लेकर लखनऊ के बीच यह नया ग्रीन हाईवे बनकर तैयार हो जाएगा, तो इसकी दूरी महज साढ़े तीन घंटे की रह जाएगी. 

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण

नितिन गडकरी ने आज (23 दिसंबर, 2021) दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण और गाजियाबाद के डासना में इंटिग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया. इसी के साथ-साथ प्रदेश की जनता को करोड़ों रुपये की दूसरी परियोजनाओं की भी सौगात दी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता के लिए और भी कई एलान किए जाएंगे. गडकरी ने दावा किया अगले 5 साल के अंदर उत्तर प्रदेश में भी अमेरिका और यूरोपीय स्टैंडर्ड की सड़कें बनने लगेंगी. इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि उनका मंत्रालय अगले 5 साल में 5 लाख करोड़ रुपये के नए काम प्रदेश में करने जा रहा है.

आपको बता दें कि अगले साल की शुरुआत में ही उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्र सरकार के कई मंत्री लगातार उत्तर प्रदेश की जनता को सौगात देने के लिए यहां का दौरा कर रहे हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें