उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में विकास की गंगा बहाने के अपने वादे पर अमल करते हुए दुनिया का सबसे बड़ा हाईवे बनाने का ऐलान किया है. इस हाईवे का नाम 'गंगा एक्सप्रेस-वे' होगा और ये मेरठ को प्रयागराज से जोड़ेगा. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी है. प्रयागराज कुंभ में आयोजित यूपी कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक में मंगलवार को इस फैसले को मंजूरी मिली. योगी आदित्यनाथ ने कार्यालय ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि प्रयागराज की राज्य के दूसरे हिस्से से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा. करीब 690 किलोमीटर लंबा और 6 लेन का ये एक्सप्रेस-वे राज्य के पश्चिमी हिस्से को प्रयागराज से जोड़ेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितनी होगी लागत

योगी आदित्यनाथ ने बताया, 'इसे (गंगा एक्सप्रेस-वे) करीब 6550 हेक्टेयर जमीन पर बनाया जाएगा और इसकी लगात करीब 36000 करोड़ रुपये होगी. शुरुआत में ये एक्सप्रेस वे फोन लेन का होगा, जिसे बाद में बढ़ाकर 6 लेन कर किया जाएगा.'

मेरठ से सीधे जुड़ेगा प्रयागराज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया, 'प्रयागराज की कनेक्टिविटी के लिए कैबिनेट ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग को प्रयागराज से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जायेगा. योगी आदित्यनाथ ने बताया है कि 'ये दुनिया का सबसे बड़ा हाईवे होगा.' अभी अलीगढ़, आगरा, इटावा, कानपुर होते हुए प्रयागराज तक रोड और रेल की कनेक्टविटी बहुत बढ़िया है. लेकिन गंगा के किनारे के शहर आपस में उतने बेहतर ढंग से नहीं जुड़े हैं. करीब 600 किलोमीटर लंबे इस हाईवे के बनने पर मेरठ से प्रयागराज सीधे जुड़ जाएगा.

किन शहरों से होकर गुजरेगा हाईवे

योगी आदित्यनाथ ने बताया, 'छह लेन का गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ, अमरोहा, बुलन्दशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक आएगा. यह दुनिया का सबसे बड़ा हाईवे होगा.' इन हाईवे के बनने से गंगा के किनारे के शहरों का तेजी से विकास होगा. इसे राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बताया जा रहा है.

पीएम मोदी का आभार जताया

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज कुम्भ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और भारत सरकार का सकारात्मक सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है, उसके लिए वे उनका अभिनन्दन एवं आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कुंभ मेले के आयोजन से जुड़े सभी लोगों का आभार भी व्यक्ति किया.