Yes Bank Case: येस बैंक मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी  CBI ने 9 जून को दिल्‍ली-एनसीआर में कई स्‍थानों पर छापेमारी की. साल 2017-19 के बीच कथित रूप से 466 करोड़ रुपये का फंड ट्रांसफर करने के मामले में जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई की है. आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटीआई की खबर के मुताबिक, जांच अधिकारियों ने बताया कि सरकारी फंड को कथित तौर पर येस बैंक में लगाने से जुड़े एक अन्य मामले में थापर के खिलाफ पहले ही जांच की जा रही है. यह मामला बैंक के पूर्व प्रमुख राणा कपूर से जुड़ा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले में सीबीआई ने रघुबीर कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार मंगल, तापसी महाजन और उनकी कपंनियों ऑयस्टर बिल्डवैल प्राइवेट लिमिटेड, अवंथा रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड व झाबुआ पॉवर लिमिटेड  के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.  

इन धाराओं में मुकदमा  

जांच एजेंसी ने यह मामला बैंक के चीफ विजिलेंस ऑफिसर आशीष विनोद जोशी की 27 मई 2021 को दी गई शिकायत पर दर्ज किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई टीम ने आरोपियों के परिसरों समेत दिल्ली और एनसीआर में कम से कम 15 स्थानों पर छापे मारी की. एजेंसी ने आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी और सरकारी पैसे का डाइवर्जन समेत कई मामले में मुकदमा दर्ज  किया है. 

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.