World Wrestling Championship latest news: 23 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों की शुरुआत हो गई है. पहले दिन भारत की झोली में कोई मेडल नहीं आया, लेकिन शनिवार को साइखोम मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने सिल्वर मेडल जीतकर भारत का खाता खोला. तीसरे दिन यानी आज रविवार को भारत की स्टार महिला बैडमिंटन (Badminton) स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) से खासी उम्मीदे होगी. टोक्यो ओलिंपिक में पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने जीत के साथ आगाज किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक तरफ जहां टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं तो वहीं विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप (World Wrestling Championship) से भी भारत के लिए अच्छी खबर आ रही है. भारत की महिला खिलाड़ी प्रिया मलिक (priya malik) ने हंगरी में आयोजित की जा रही इस चैंपियनशिप में महिलाओं के 75 किलोग्राम भारवर्ग स्वर्ण पदक (gold medal) अपने नाम किया है.   

अगली बार ओलंपिक में हिस्सा लेंगी प्रिया मलिक

प्रिया के कोच का मानना है कि अगले ओलंपिक में प्रिया मलिक  (priya malik) भारत के लिए हिस्सा ले सकेंगी. प्रिया को सोशल मीडिया पर लोगों से बधाइयां मिल रही है. लोग इस जीत के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. हंगरी के बूडापेस्ट में खेली जा रही विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप से प्रिया की कई तस्वीरें भी वायरल हो रही है. वहीं कुछ लोगों में यह कंफ्यूजन भी क्रिएट हो रहा है कि यह मेडल ओलंपिक तो नहीं? ऐसे लोगों को हम स्पष्ट बताना चाह रहे हैं कि प्रिया मलिक ने यह उपलब्धि कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में हासिल किया है. 

कई प्रतियोगिताओ में मेडल जीत चुकी है प्रिया मलिक

प्रिया मलिक ने साल 2020 में राष्ट्रीय स्कूल खेलों में गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद 2020 में ही पटना में हुई राष्ट्रीय कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता में भी उन्होंने गोल्ड अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की थी. इसके अलावा प्रिया मलिक ने साल 2019 में खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल जीता था. प्रिया मलिक की कोशिश अगली बार देश के लिए ओलंपिक में हिस्सा लेना है. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वह दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें