भारत में क्रिकेट के दीवानों को जल्द ही दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के रूप में एक नायाब तोहफा मिलने जा रहा है. गुजरात में अहमदाबाद के नजदीक निर्माणाधीन मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा. इस स्टेडियम में एक साथ 1.10 लाख लोग बैठकर मैच देख सकेंगे. इस समय दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में है, जिसकी क्षमता 1 लाख लोगों की है. गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पीरामल नाथवानी ने इस निर्माणाधीन स्टेडियम की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होगा सरदार पटेल को समर्पित

दुनिया के इस सबसे बड़े स्टेडियम का नाम भी सरदार पटेल के नाम पर रखा जाएगा और उम्मीद है कि मोटेरा स्टेडियम 2020 तक तैयार हो जाएगा. इस स्टेडियम का नाम सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम होगा. इससे पहले गुजरात में ही स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के रूप में दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति बनाई जा चुकी है, जो सरदार पटेल को समर्पित है. इस स्टेडियम का डिजाइन M/S पॉपुलस ने तैयार किया है.

क्या होंगी खूबियां?

मोटेरा स्टेडियम 63 एकड़ भूमि पर फैला होगा और इसकी क्षमता करीब 1.10 लाख लोगों की होगी. स्टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्सेज होंगे. स्टेडियम में सामने की ओर कोई भी पिलर या कॉमल नहीं होंगा. इस कारण क्रिकेटप्रेमी किसी भी कोने से बिना किसी बाधा के मैच देख सकेंगे. इस स्टेडियम की पार्किंग में 3000 कार और 10000 दुपहिया वाहनों को खड़ा किया जा सकता है.

कितनी आएगी लागत?

खबरों के मुताबिक इस स्टेडियम की कुल लागत करीब 700 करोड़ रुपये होगी. इस स्टेडियम में एक बड़ा स्विमिंग पूल, तीन प्रैक्टिस पिच और एक क्रिकेट अकादमी भी होगी. मोटेरा स्टेडियम की क्षमता अभी तक 53000 लोगों की थी, हालांकि नए स्टेडियम में ये क्षमता बढ़कर दोगुनी से अधिक हो जाएगी.