World Health Day 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘वर्ल्ड हेल्थ डे’ के अवसर पर कहा कि सरकार नागरिकों को अच्छी गुणवत्ता वाली किफायती स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने पर ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के स्वास्थ्य ढांचे का विस्तार करने के लिए अथक प्रयास कर रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हर साल सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day 2022) मनाए जाने की घोषणा की थी. इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डब्ल्यूएचओ ‘मानव और ग्रह’ को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक कार्यों पर वैश्विक ध्यान केंद्रित कर रहा है और कुशलक्षेम पर केंद्रित समाज बनाने के लिए एक पहल को बढ़ावा दे रहा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं. सभी का स्वास्थ्य उत्तम रहे. आज का दिन स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है. यह उनकी कड़ी मेहनत है, जिसने हमारे ग्रह को सुरक्षित रखा है.’’ उन्होंने कहा कि भारत सरकार, भारत के स्वास्थ्य ढांचे का विस्तार करने के लिए अथक प्रयास कर रही है.

अच्छी क्वालिटी की हेल्थ सर्विस पर ध्यान

मोदी (PM Modi) ने कहा कि देश के नागरिकों को अच्छी गुणवत्ता वाली और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने पर ध्यान दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘यह बात हर भारतीय को गौरवान्वित करती है कि हमारे देश में दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना ‘आयुष्मान भारत’ चलाई जाती है.’’ उन्होंने कहा कि जब भी वह ‘पीएम जन औषधि’ जैसी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करते हैं, तो उन्हें बहुत खुशी होती है.

प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा कि हमारे किफायती स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान केंद्रित करने से वंचित तथा मध्यम वर्ग की काफी बचत होती है. उन्होंने कहा कि साथ ही, सरकार समग्र स्वास्थ्य को और बढ़ावा देने के लिए ‘आयुष नेटवर्क’ को मजबूत कर रही है.

मोदी ने कहा कि, ‘‘पिछले आठ वर्षों में, चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में तेजी से परिवर्तन आए हैं. कई नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए. चिकित्सा की पढ़ाई को स्थानीय भाषाओं में संभव बनाने के हमारी सरकार के प्रयास अनगिनत युवाओं की आकांक्षाओं को पंख देंगे.’’