World Health Day 2022: आज पूरा वर्ल्ड 'World Health Day' मना रहा है. इस दिन को हर साल 7 अप्रैल के दिन ही मनाया जाता है. इस दिन का खास उद्देश्य एक ही होता है कि हर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य से जुड़ी एडवांस प्लानिंग करके रखे. यानी की आपको अच्छा स्वास्थ्य मिल सके, इसके प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है. शारीरिक रूप से स्वस्थ होना संपूर्ण स्वस्थ होना नहीं होता. बल्कि जब आप शारीरिक, मानसिक और सामाजिक तीनों स्तर पर स्वस्थ बनते हैं, तो संपूर्ण स्वस्थ माने जाते हैं. आइए जानते हैं आपको जरूरत पड़ने पर किन पर्याप्स कवर को रखना चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल देश-दुनिया में कोरोना महामारी जैसे समय ने लोगों के हालात काफी हद तक खराब कर दिए थे. ऐसे समय में लोग अपनी जेब से इलाज का खर्च उठा रहे थे. वहीं कई बार लोगों को पैसों की कमी के चलते अपनी संपत्ति बेचनी या गिरवी रखनी पड़ जाती है. ऐसे में सही समय पर प्लानिंग करना और स्वास्थ्य बीमा योजना में निवेश करना सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में पहला कदम हो सकता है. जरूरत के हिसाब से हेल्थ कवर लेना हॉस्पिटल में एडमिट होने के बढ़ती फीस के साथ जरूरी है. खास तौर पर गंभीर बीमारियों के चलते ICU के मामले में हॉस्पिटल में खर्च तेजी से बढ़ता है. आइए जानते हैं 4 प्रमुख फायदे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मेडिकल खर्च का कवर

हॉस्पिटल में एडमिट होने और एडवांस इलाज के वक्त हेल्थ इंश्योरेंस यानी स्वास्थ्य बीमा हर व्यक्ति के लिए फाइनेंशियली बड़े काम का होता है. ऐसे वक्त में मेडिकल कवर आपकी सेविंग्स को बचाता है. हेल्थ कवर यह सुनिश्चित करता है कि आप डेकेयर खर्च, बीमारी से इलाज का खर्च, एम्बुलेंस खर्च के लिए और अस्पताल में भर्ती के बाद के खर्च के लिए कवर प्राप्त करें. इसके अलावा, उपयुक्त हेल्थ कवर आपके पास है तो आप किसी भी समय और कहीं भी बेहतर चिकित्सा उपचार हासिल कर सकते हैं.

टैक्स बेनिफिट

Health insurance policy के लिए चुकाई गई किश्त पर Income Tax Act 80C के तहत कर कटौती कर बेनिफिट बीमाहोल्डर्स को मिलता है. धारा 80D के तहत प्रीमियम पर कर कटौती की सीमा इंडिविजुअल के लिए 15,000 रुपये या सीनियर सिटीजन (65 वर्ष से अधिक आयु) के लिए 20,000 रुपये है. इसके अलावा आपने जो अपने निर्भर माता-पिता के लिए किश्त दी है, उस पर भी आपको 20,000 रुपए तक की छूट मिलेगी. ऐसे में टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत Tax Benefits का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिलता है.

इमरजेंसी पड़ने पर मिलती है मदद

इमरजेंसी की स्थिती इंसान के जीवन में कभी भी आ जाती है. ऐसे में कई लोग ऐसे हैं, जो पहले ही फाइनेंशियिल प्लानिंग करके नहीं रखते हैं, उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अगर आप हेल्थ कवर लेते हैं, तो जरूरत पड़ने पर आप पैसा निकाल सकते हैं. स्वास्थ्य बीमा में सही समय पर निवेश करने से सुरक्षा की भावना आती है और ये आपको बेहतर कल के लिए तैयार करता है.कैशलेस क्लेम का फायदा

Cashless Claim का फायदा

हेल्छ इंश्योरेंस आपको इमरजेंसी पड़ने पर और प्लानड हॉस्पिटलाइजेशन में Cashless Claim की सुविधा देता है. इसलिए इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से पैनल किए गए हॉस्पिटल में पॉकेट से पेमेंट किए बिना किसी परेशानी के उपचार करा सकते हैं. इंश्योरेंस कंपनी सीधे अस्पताल के साथ क्लेम का निपटान करेगी.