Red Lamps on Mobile Towers: आपने अपने आसपास एक-दो नहीं बल्कि कई मोबाइल टावर देखे होंगे. अगर आपने रात के समय इन मोबाइल टावरों को देखा होगा तो आपने एक बहुत कॉमन बात नोटिस की होगी. आपने देखा होगा कि रात के समय इन सभी मोबाइल टावरों के ऊपर लाल रंग की बत्ती जलती रहती है. लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की, कि आखिर रात के समय इन मोबाइल टावरों पर लाल रंग की ही बत्ती क्यों जलती रहती है? अगर आपके पास इस सवाल का जवाब नहीं है तो हम यहां आपको इस सवाल का जवाब देंगे और बताएंगे कि आखिर मोबाइल टावरों पर ये लाल रंग की बत्ती क्यों जलाई जाती है.

आपको बेहतर टेलीकॉम सर्विसेज देने के लिए लगाए जाते हैं मोबाइल टावर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनों से फोन पर बात करते वक्त आपको कॉलिंग में कोई समस्या न आए और आप अपने मोबाइल फोन में नॉन-स्टॉप हाई स्पीड इंटरनेट का लुत्फ उठा सकें, इसलिए सभी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां जगह-जगह अपने टावर लगाती हैं. गांव-गांव और शहर-शहर में लगाए जाने वाले इन मोबाइल टावरों की ऊंचाई काफी ज्यादा होती है. ऐसे में कोई हेलीकॉप्टर या विमान इन टावरों से न टकराए, इसलिए इनके ऊपर लाल रंग की बत्ती जलाई जाती है ताकि वहां से गुजरने वाला कोई भी विमान ये समझ जाए कि वहां टावर लगा हुआ है.

मोबाइल टावर पर लाल रंग की बत्ती ही क्यों जलती है

अब एक बड़ा सवाल ये भी है कि आखिर टावर पर लाल रंग की ही बत्ती क्यों लगाई जाती है? तो इसका सीधा-सा जवाब ये है कि लाल रंग खतरे का प्रतीक तो होता ही है, इसके साथ ही इसे काफी लंबी दूरी से भी आसानी से देखा जा सकता है. बताते चलें कि लाल रंग की वेवलेन्थ (Wavelength) सभी रंगों के मुकाबले सबसे ज्यादा होती है और ये बाकी रंगों की तुलना में कम बिखरता है.

टावर की ऊंचाई के हिसाब से घटती-बढ़ती है बत्तियों की संख्या

मोबाइल टावर और उसके ऊपर लगाई जाने वाली लाल रंग की बत्ती की बात हो ही रही है तो आपको ये जानना भी बहुत जरूरी है कि अलग-अलग ऊंचाई और आकार वाले टावर पर लाल रंग की बत्तियों की संख्या भी घटती-बढ़ती रहती है. wetraobstructionlight.com के मुताबिक अगर कोई मोबाइल टावर 45 मीटर तक ऊंचा है तो उसके ऊपर सिर्फ एक लाल रंग की बत्ती लगाई जाती है. इसके अलावा अगर कोई मोबाइल टावर 105 मीटर ऊंचा है तो उस पर एक लाल बत्ती 45 मीटर की ऊंचाई पर एक लाल बत्ती सबसे ऊपर लगाई जाएगी. वहीं, अगर टावर की ऊंचाई 105 मीटर से लेकर 210 मीटर तक है तो ऐसे टावर पर 45 मीटर, 105 मीटर, 150 मीटर और 210 मीटर की ऊंचाई पर लाल बत्ती लगाई जाती है.

टावर के डायामीटर पर भी निर्भर करती है बत्तियों की संख्या

इतना ही नहीं, टावर पर लगाई जाने वाली लाल बत्तियों की संख्या उसके डायामीटर (Diameter) पर भी निर्भर करती हैं. 6 मीटर तक के डायामीटर वाले टावर के चारों ओर 3 लाल बत्ती, 6 से 31 मीटर के डायामीटर वाले टावर के चारों ओर 4 लाल बत्ती, 31 से 61 मीटर के डायामीटर वाले टावर के चारों ओर 6 लाल बत्ती और 61 मीटर से ज्यादा डायामीटर वाले टावर के चारों ओर 8 लाल बत्ती लगाई जाती हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि किसी भी विमान या हेलीकॉप्टर को टावर की ऊंचाई और उसके डायामीटर की सही जानकारी मिल सके.