इस साल होने वाली बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board Exams) समेत सभी राज्य के शिक्षा बोर्ड ने भी इस साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ा एक मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि कैबिनेट ने नई शिक्षा पॉलिसी को मंजूरी दे दी है. इस नई शिक्षा पॉलिसी के तहत सरकार ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं. इसमें 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को खत्म करने की भी बात कही गई है.

वायरल मैसेज में MPhil को भी बंद करने का दावा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सरकार ने नई शिक्षा नीति के तहत देशभर में 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को खत्म करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही वायरल मैसेज में ये भी दावा किया गया है कि सरकार ने MPhil को भी बंद करने का फैसला लिया है. इतना ही नहीं, सरकार ने अपने फैसले में ये भी कहा है कि अब कॉलेज डिग्री के लिए 3 नहीं बल्कि 4 साल तक पढ़ाई करनी होगी. वॉट्सऐप पर वायरल हो रहे इस मैसेज से न सिर्फ छोटे बच्चे और उनके माता-पिता बल्कि उच्च शिक्षा करने वाले युवा भी काफी कन्फ्यूज दिखाई दे रहे हैं.

PIB Fact Check की जांच-पड़ताल में क्या आया सामने

मामले की गंभीरता को देखते हुए PIB Fact Check सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. PIB Fact Check ने अपनी जांच-पड़ताल में वायरल मैसेज को पूरी तरह से फर्जी पाया. पीआईबी फैक्टचेक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि वायरल मैसेज में किया जाने वाला दावा पूरी तरह से फर्जी है और भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने जैसा कोई आदेश नहीं जारी किया है.