Sri Lanka vs West Indies, 1st Test: गॉल में वेस्ट इंडीज और श्रीलंका (West Indies vs Sri Lanka) के बीच हो रहे टेस्ट मैच के दौरान एक हादसा हो गया. दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट के पहले ही दिन कुछ ऐसा हो गया कि एक खिलाड़ी को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर रहे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जेरेमी सोलोजानो  (Jeremy Solozano) फील्डिंग करते समय बुरी तरह चोटिल हो गए. गेंद आकर सीधा उनके मुंह पर लगा जिस कारण वह वहीं गिर पड़े. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस घटना के तुरंत बाद उन्हें स्ट्रेचर पर लेटा कर मैदान से बाहर ले जाया गया. फिर बिना किसी देरी के एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया. फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करते समय जेरेमी सोलोजानो  (Jeremy Solozano) के साथ ये हादसा हुआ. जेरेमी को लगी चोट का स्कैन अब अस्पताल में किया जाएगा, जिससे उन्हें लगी चोट की गंभीरता का पता लगाया जाएगा. जेरेमी यह वेस्टइंडीज की तरफ से अपना पहला मुकाबला खेल रहे थे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए जेरेमी

श्रीलंकाई पारी के 24वें ओवर की तीसरी गेंद पर दिमुथ करूणारत्ने ने शॉट खेला, जो सीधा फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर जेरेमी को जा लगी. हालांकि, उन्होंने इस दौरान हेलमेट लगा रखा था, लेकिन शॉट इतनी तेज थी कि चोट लगते ही उन्होंने तुरंत हेलमेट उतारा और जमीन पर लेट गए. जेरेमी को चोट लगते ही वेस्ट इंडीज के सारे खिलाड़ी उनके पास आ गए. वहीं शॉट खेलने वाले बल्लेबाज भी फील्डर के पास पहुंचकर उनका हाल-चाल जानने की कोशिश की. 

श्रीलंका की शानदार शुरुआत

वहीं मैच की बात करें तो दिमुख करुणारत्मने की कप्तानी में श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. करुणारत्ने और पाथुम निसांका ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 139 रन की मजबूत साझेदारी की. श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच कुल दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. दोनों ही टीमों का वर्ल्ड कप का सफर कुछ खास नहीं गुजरा था.