West Bengal Election 2021: देश और पश्चिम बंगाल में कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Election 2021) में एक बड़ा फैसला लिया है. आयोग ने राजनीतिक पार्टियों के किए जाने वाले रोडशो और कार रैलियों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है. इतना ही नहीं, जनसभाओं में 500 से ज्यादा लोग शामि नहीं हो सकेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नियमों का उल्लंघन कर रही हैं पार्टियां (Parties violating rules) 

पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान कोविड बचाव नियमों के उल्लंघन का संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने आदेश में कहा कि आयोग ने पाया है कि कई राजनीतिक दल और उम्मीदवार अभी भी जनसभा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. यह आदेश आज शाम 7 बजे से लागू रहेगा. पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.

पीएम मोदी ने रद्द की रैलियां (PM Modi canceled rallies) 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में 4 चुनावी रैलियां करने वाले थे, जिसे अब कैंसिल कर दिया है. मोदी ने ट्वीट कर बताया है कि शुक्रवार को वह कोविड-19 को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग की अध्‍यक्षता करेंगे. इसकी वजह से वह बंगाल में रैलियां नहीं करेंगे. बंगाल चुनावों के अगले दो चरणों के लिए यह उनकी आखिरी रैलियां थीं. पीएम मोदी 23 अप्रैल को मालदा, मुर्शिदाबाद, सिवली और कोलकाता में रैलियां करने वाले थे. 

आठ चरणों में मतदान (Voting in eight phases) 

पश्चिम बंगाल में कुल 8 चरणों में मतदान हो रहा है, जिसमें छह चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. बाकी बचे दो चरणों का मतदान 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को होना है. रिजल्ट 2 मई को आएंगे. बाकी चार राज्यों-तमिलनाडु, पुडुचेरी, असम और केरल विधानसभा चुनावों के रिजल्ट भी इसी दिन आएंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.