west bengal Unlock Guidelines: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच राज्य सरकारें लोगों को छूट देने का काम कर रही है. देश के कई राज्यों ने जनता को कोविड की वजह से लगे पाबंदियों में छूट देने का काम किया है. पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने प्रतिबंधों के बीच लोगों को राहत देने का एलान किया है. राज्य की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि बंगाल में कोरोना के हालात काबू में है, लेकिन तीसरी लहर का खतरा अभी भी बरकरार है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंगाल सरकार ने अभी भी लोकल ट्रेन को चलाने की अनुमति नहीं दी है. जबकि दूसरे राज्यों ने लोकल ट्रेन की सेवाएं शुरू कर दी है. लेकिन बंगाल में अभी लोगों को इसके लिए और इंतजार करना होगा. हालांकि, सरकार ने कोविड से जुड़ी पाबंदियों (Covid Restrictions) में थोड़ी ढील जरूर दे दी है, जिससे लोगों को राहत मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस 15 अगस्त को समाप्त होने वाली थी, राज्य सरकार ने इसके समापन से पहले ही 30 अगस्त तक के लिए एक नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. 

नाइट कर्फ्यू में दी गई है ढील

बंगाल में नाइट कर्फ्यू में ढील दी गई है. लोग अब 11 बजे रात काम कर वापस लौट सकते हैं या फिर किसी काम से बाहर जा सकते हैं. पहले राज्य में रात 9 से पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया था, जिसे अब 11 से पांच कर दिया गया है. इसके अलावा रविवार से सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं. पहले इन चीजों के खोलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई थी. जिसे अब सरकार ने हटा लिया है. 

रात 10:30 तक खुले रह सकते हैं रेस्टोरेंट और बार 

नई गाइलाइंस के मुताबिक रेस्टोरेंट और बार रात 10:30 तक खुले रह सकते हैं. पश्चिम बंगाल में पहले बार और रेस्टोरेंट को सिर्फ तीन घंटे खोलने की इजाजत थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन संबंधी प्रतिबंध 30 अगस्त तक रहेंगी. इसके बाद हालात समान्य रहने पर बाकी चीजों पर भी छूट दी जा सकती है. वहीं सीएम की मानें तो राज्य के लोकल ट्रेनों को तभी चलाई जाएगी, जब बंगाल में कम से कम 50 प्रतिशत लोग वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके होंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें