West Bengal ask for mandatory RT-PCR: अगर आप पश्चिम बंगाल में फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो जाने से पहले जान लें पश्चिम बंगाल सरकार ने हवाई यात्रियों के लिए राज्य में प्रवेश करने के लिए कोरोना से जुड़े नियमों को और सख्त कर दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने आदेश जारी कर कहा कि पश्चिम बंगाल में फ्लाइट से आनेवाले यात्रियों को अपने साथ RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट को साथ लाना जरूरी होगा. ये रिपोर्ट कोरोना वैक्सीनेशन की दोनों डोजेस ले चुके यात्रियों के लिए जरूरी नहीं होगी. बता दें कि सरकार ने इस आदेश को तत्तकाल प्रभाव से लागू कर दिया है.

दिखाना होगा वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट 

सरकार ने जारी अपने आदेश में कहा है कि चाहे वह कॉमर्शियल फ्लाइट हो या नॉन-कॉमर्शियल, इन विमानों से पश्चिम बंगाल आने वाले सभी यात्रियों को या तो वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट (Covid Vaccination) दिखाना होगा या RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी. इसके बाद ही पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने दिया जाएगा. इस संबंध में राज्य सरकार ने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री को लिखा है.

प्रदेश सरकार की ओर से नागरी उड्डयन मंत्रालय के सचिव को खत इस बारे में खत लिखकर सूचना भी दी गई है कि ये आदेश सरकार तत्काल प्रभाव से लागू करने जा रही है. हवाई यात्री को अपने साथ 72 घंटे के भीतर की RT-PCR रिपोर्ट रखनी होगी या वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा.