उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारी सीजन अगस्त में राज्य की बहनों को राखी का गिफ्ट रविवार को लॉकडाउन हटाकर दिया है. रविवार को रक्षाबंधन है, ऐसे में रविवार का लॉकडाउन हटने से ये त्योहार अब सामान्य रूप में मनाया जा सकेगा. वीकेंड लॉकडाउन के तहत रविवार को आम चहल कदमी केवल जरूरी कामों को लेकर ही रहती थी, लेकिन अब नए आदेश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

ताजा मामले हो कम हुए

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश में, राज्य सरकार ने COVID-19 संक्रमण के ताजा मामलों की संख्या में कमी के बाद रविवार को वीकेंड में आनेवाले लॉकडाउन को हटाने का फैसला किया है. गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि हालांकि, बाजारों के संबंध में साप्ताहिक रोक यथावत रहेगी. राज्य में शनिवार को लगे लॉकडाउन को पिछले सप्ताह हटा लिया गया था.

नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा

हालांकि नए आदेश में पहले की तरह पूरे हफ्ते नाइट कर्फ्यू जारी रहने की भी बात कही गई है. नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक लागू रहेगा. वहीं दुकानदारों और ग्राहकों से कोरोना प्रोटोकॉल को पूरी तरह से अपनाने के लिए कहा गया है. दो गज की दूरी, मास्क और सैनिटाइजेशन का ख्याल रखने की हिदायत दी गई है.

कई जिले कोरोना मुक्त

इस बीच एक खुशखबरी ये है कि राज्य के 15 जिले अब पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गए हैं. इन जिलों में कोरोना का कोई मरीज नहीं है. इसी तरह बीते 24 घंटों में 2 लाख 33 हजार लोगों की कोरोना जांच की गई, लेकिन इनमें से 58 जिले ऐसे हैं जहां कोई भी नया मामला दर्ज नहीं हुआ है.

पहले हटाया था शनिवार का लॉकडाउन

बता दें कि दो हफ्ते पहले यूपी सरकार ने वीकेंड में शनिवार के लॉकडाउन को हटा लिया था. तब शनिवार को बाजार हाटों को शुरू करने की इजाजत दी गई थी. व्यापारियों की लंबे समय से वीकेंड लॉकडाउन हटाने की मांग राज्य सरकार से की जा रही थी. जिसे देखते हुए सरकार ने तब ये फैसला लिया था, लेकिन अहतियात बरतते हुए सरकार ने रविवार को लॉकडाउन जारी रखा. अब रविवार को लॉकडाउन हटा तो है लेकिन देखना होगा यूपी के लोग अपने संयम का परिचय इस फैसले के बाद किस तरह से देते हैं.