Delhi CM Arvind Kejriwal about weekend curfew: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले देश में तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 3,47,254 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 703 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दो-तीन दिनों से कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है. यही वजह है कि राज्य सेजल्द ही वीकेंड कर्फ्यू को हटाया जा सकता है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में कोरोना के घटते मामलों के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू के हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा बाजारों में दुकान खोलने के लिए लागू ऑड इवन सिस्टम भी हटाया जाएगा. हालांकि, प्राइवेट दफ्तर 50% क्षमता के साथ चल सकेंगे. बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले के बाद 8 जनवरी से वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया गया था. जिस दौरान शनिवार और रविवार को लोगों को बेवजह बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

केजरीवाल के इस फैसले से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद

वीकेंड कर्फ्यू लागू होने के कारण पिछले कुछ समय से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार और रविवार के दिन अधिकतर लोगों के काम-काज इस कर्फ्यू के कारण ठप्प हो गए थे. ऐसे में अगर यह कर्फ्यू हटा दिया जाता है तो लोगों को राहत मिलेगी. वहीं दूसरी और दुकानदारों के लिए जारी किए ऑड इवन सिस्टम के हटने से भी इस महामारी के दौरान लोगों की परेशानियां कुछ हद तक कम होगी.

दिल्ली में कम हुए कोरोना के नए मामले

जहां देश में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं दिल्ली में इसका ग्राफ नीचे गिरता हुआ दिखाई पड़ रहा है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 12,306 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट 21.48%  हैं. बीते 24 घंटों में दिल्‍ली में नए मामले भी कम हुए और पॉजिटिविटी रेट भी नीचे आया है. हालांकि, पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण से 43 मरीजों की मौत हुई है.