कुछ समय के अंतराल के बाद दक्षिण पश्चिम मॉनसून में 2 जुलाई को प्रगति देखने को मिली. मॉनसून मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ा जबकि पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में इसने दस्तक दी. मॉनसून की उत्तरी सीमा द्वारका, अहमदाबाद, राजगढ़, खजुराहो, लखनऊ, नजीबाबाद और मंडी से होते हुए गुज़र रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगले 24 घंटे मौसम का अनुमान

मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण पश्चिमी मध्य प्रदेश और उससे सटे गुजरात के हिस्सों में मॉनसून व्यापक रूप में सक्रिय रहेगा. इन क्षेत्रों में मूसलाधार वर्षा होने के आसार हैं. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भारी बारिश से कुछ इलाकों में बाढ़ की आशंका भी है. 

इसके अलावा मुंबई समेत कोंकण व गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के पूर्वी व मध्य भागों, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक तथा पूर्वोत्तर भारत में मॉनसून के सक्रिय बने रहने की उम्मीद है. पूर्वोत्तर भारत में मॉनसून की स्थिति सामान्य बनी रहेगी.

दूसरी ओर उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, सिक्किम, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और केरल में मॉनसून की स्थिति कमजोर बनी रहेगी. इन भागों में मामूली बारिश की संभावना है. पिछले 24 घंटों के दौरान मॉनसून मुंबई समेत उत्तरी कोंकण व गोवा में व्यापक बना रहा. वहीं दक्षिणी कोंकण व गोवा, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, ओड़ीशा और उत्तरी तटीय कर्नाटक में मॉनसून सक्रिय रहा.

महाराष्ट्र के मुंबई में सबसे अधिक 375 मिमी वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा दहानु में 193 मिमी, माथेरान में 187 मिमी, महाबलेश्वर में 184 मिमी और ठाणे में 171 मिमी बारिश दर्ज की गई. 2 जुलाई तक देश भर में कुल बारिश सामान्य से 30% कम रही.