Weather Update: ठंड गई नहीं है. गर्म कपड़े अंदर रख दिए है तो अभी फिर निकाल लीजिए. क्योंकि, मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. नए पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के चलते उत्तर भारत में अभी ठंड बढ़ सकती है. चक्रवाती हवाओं और पहाड़ों में होने वाली बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर भी दिखेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे अंडमान सागर के ऊपर चक्रवाती हवाओं का दबाव बना हुआ है. 22 फरवरी की शाम तक पश्चमी हिमालय के पास एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है. इसके चलते कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

कहां-कहां हो सकती है बारिश? (Delhi Rain alert)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IMD के मुताबिक, अगले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 22 से 24 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालय में बारिश और बर्फबारी बढ़ सकती है. वहीं, 22 और 23 फरवरी को पहाड़ी इलाकों में भी हल्की बर्फबारी की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.

राष्ट्रीय राजधानी का भी बदलेगा मौसम (Delhi weather update)

IMD की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार से अगले दो दिनों तक तेज हवाएं चलेंगी. इस बीच न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. यहां 26 तारीख को बारिश होने की संभावना है. उससे पहले मौसम साफ रहेगा, लेकिन बादल छाए रहेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

हिमाचल प्रदेश के लिए येलो अलर्ट (Yellow alert for Himachal Pradesh)

पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन भारी बारिश और बर्फबारी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां 25 फरवरी तक मौसम खराब बना रहने की आशंका जताई गई है. शिमला में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कुल्लू, लाहौल-स्पीति में बर्फबारी (Kullu Lahol spiti snowfall)

कुल्लू और लाहौल-स्पीति में बर्फबारी शुरू हो गई है. बर्फबारी से कुल्लू-केलांग के साथ बाह्य सराज का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. रोहतांग दर्रा के अलावा अटल टनल रोहतांग, बारालाचा, कुंजम दर्रा, जलोड़ी दर्रा और सोलंगनाला में भी बर्फबारी हुई है. वहीं, मनाली-लेह के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. सैलानियों से मौसम खराब होने के चलते सतर्क रहने को कहा गया है.

बिहार में भी बदला मौसम का मिजाज (Bihar Weather Update)

बिहार में भी मौसम ने करवट ली है. पटना समेत प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पूर्व एवं उत्तर-पूर्व के हिस्सों में बिजली चमकने और बारिश का पूर्वानुमान है. 25 फरवरी को भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. बिहार के मौसम विज्ञान केंद्र ने इन इलाकों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है.

जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, चंडीगढ़, लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम?

जम्मू-कश्मीर में भी बारिश की संभावना है. श्रीनगर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. राजस्थान में आज मौसम साफ रहेगा. चंडीगढ़ में भी मौसम साफ रहने का अनुमान है, लेकिन छिटपुट वर्षा हो सकती है. लखनऊ में तापमान बढ़ने का अनुमान है. यहां मौसम साफ बना रहेगा.