राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी बनी हुई है. गुरुवार से उमस में कुछ कमी देखी जा सकती है पर गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली व आसपास के इलाकों में बुधवार को भी आसमान में बादल दर्ज किए जाएंगे. कुछ इलाकों में स्थानीय सिस्टम बनने से तेज हवाएं या हल्की बारिश दर्ज हो सकती है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. मंगलवार को भी दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबादी दर्ज की गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में जुलाई में पहुंचेगा मानसून

मौसम वैज्ञानिक समरजीत चौधरी ने बताया कि दिल्ली में 02 जुलाई के पहले मानूसन की बारिश की संभावना न के बराबर है. पूर्वोत्तर हवाओं के चलते पूरे उत्तर भारत में उमस भरी गर्मी दर्ज की जा रही है. बुधवार से हवाओं के रुख में बदलाव की संभावना है. उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलते उमस में कुछ कमी आएगी लेकिन तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी.

उत्तराखंड तक पहुंचा मानसून

चौधरी के अनुसार मानसून उत्तराखंड के कुछ इलाकों तक पहुंच चुका है. मुक्तेश्वर में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. वहीं उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाके लखीमपुर में भी अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है. फिलहाल मानसून के चलते गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र व तटीय इलाकों सहित पूर्वोत्तर के राज्यों असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल आदि में अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है.

दिल्ली के इन इलाकों में हुई बूंदाबांदी

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में हवा में आर्द्रता अधिक होने व लोकल सिस्टम के चलते लोधी रोड़ व रिज इलाकों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई. वहीं पालन इलाके में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा.