दिल्‍ली-NCR में आज या कल में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक तापमान में दो दिन और गिरावट दर्ज की जा सकती है. दिल्‍ली-NCR में दिन का तापमान 15 डिग्री के आसपास चल रहा है. कोहरे के कारण विजिबिलटी भी जीरो हो गई है. इसका असर फ्लाइट ऑपरेशन पर पड़ा है. IGI एयरपोर्ट पर कई विमान सुबह कोहरे के कारण देरी से उड़े. 22 और 23 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है और कोहरा छाया रह सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. हालांकि रोहतांग दर्रे समेत पहाड़ों पर कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी भी हुई है. फिर से पहाड़ों के अलावा मैदानी इलाकों के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.

दिल्‍ली का हाल

दिल्ली में न्‍यूनतम तापमान 5 डिग्री तक गिर गया है. यह सामान्य से 3 डिग्री कम है. हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से ऐसा मौसम बना है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम यूपी में प्रचंड ठंड जारी रहेगी. कुछ स्थानों पर शीतलहर का प्रकोप रहेगा. वेस्टर्न हिमालय क्षेत्र से बर्फीली हवाएं दिल्ली आ रही हैं. साथ ही घने बादलों की वजह से धूप नहीं निकल पा रही है.

यूपी, बिहार का हाल

उत्तर प्रदेश (UP), बिहार और उत्तर मध्य प्रदेश के हिस्सों में ठंड बढ़ने का अनुमान है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और हिमपात की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी असम और नगालैंड में हल्की बारिश होने की संभावना है.

दिसंबर भर रहेगी ठंड

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा दिसंबर अंत तक मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है. द्रास लद्दाख का सबसे ठंडा स्थान रहा. यहां तापमान शून्य से 14.4 डिग्री सेल्सियस कम है. बीती रात यहां तापमान शून्य से 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.