Weather today : देश के कई राज्यों में लोगों को भारी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे और शीतलहर ने लोगों की दिक्कतों को बढ़ा दिया है. मौसम का असर आम जन जीवन पर भी पड़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश की आशंका जताई है. इसका असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ा है. मौसम विभाग ने तेज शीत लहर का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में 3 से लेकर 5 फरवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है तो इस दौरान शीत लहर भी जारी रहेगी. हालांकि रविवार को दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश में अच्‍छी धूप खिली. दिन का तापमान बढ़ा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है. इसके साथ उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में शीतलहर का लोगों को सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली से सटे इलाकों जैसे हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में कोहरे की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

दिल्‍ली में अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में ठंड या गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद नहीं है. हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है.

Skymet weather ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों की ओर से आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के चलते 31 जनवरी की शाम से ही मौसम बदलना शुरू हो जाएगा. इस विक्षोभ के चलते पहली फरवरी से 3 फरवरी के बीच में हिमालयी राज्यों के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर एकबार फि‍र नजर आएगा.

श्रीनगर (Srinagar Weather) में 30 साल के बाद सबसे ज्‍यादा सर्द रात का रिकॉर्ड दर्ज हुआ. रविवार को यहां का न्यूनतम तापमान शून्य से 8.8 डिग्री सेल्सियस नीचे है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है. यह घटकर शून्य से 8.8 डिग्री नीचे चला गया है.

अधिकारी ने बताया कि आज से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दोनों ही जगहों में रात के तापमान में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि शनिवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह भी इस मौसम में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने बताया कि श्रीनगर में 30 साल के बाद शून्य से 8.8 डिग्री नीचे सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

लोटस ने कहा कि साल 1991 में श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.” यहां ‘चिलाई कलां’ 31 जनवरी को खत्म होगी. यह हाड़ कंपाने वाली ठंड की एक स्थिति है, जिसकी अवधि 40 दिनों तक की होती है. यहां के स्थानीय लोग इसे इसी नाम से पुकारते हैं. पहलगाम और गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से 12.0 और 8.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है.

लद्दाख के लेह शहर में रात के वक्त का न्यूनतम तापमान इस वक्त शून्य से 16.6 डिग्री सेल्सियस नीचे, कारगिल में शून्य से 17.4 डिग्री सेल्सियस नीचे और द्रास में शून्य से 26.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. इनके अलावा, जम्मू व कटरा में तापमान क्रमश: 5.8 और 5.4 डिग्री सेल्सियस है. बटोत में यह 1.1 डिग्री सेल्सियस है. बनिहाल में 0.6 और भदेरवाह में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें