Weather today : पहाड़ों से मौसम की नई खबर आ रही है. 1 फरवरी से कश्‍मीर और लद्दाख के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बर्फबारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है. यहां के निवासी हालिया दशकों में इस बार सबसे ज्‍यादा ठंड झेल रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों की मानें तो यहां पिछले कई सालों के बाद न्यूनतम तापमान लगभग 50 दिनों से जीरो डिग्री से कुछ डिग्री नीचे बना हुआ है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Cold waves in Delhi

इससे दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने पूवार्नुमान लगाया है कि रविवार को भी शीतलहर की गंभीर स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग ने कहा, दिल्ली में 3 फरवरी से 5 फरवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है और शीतलहर जारी रहेगी. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया था. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

इन राज्‍यों में ठंड बढ़ी

बीते एक हफ्ते से उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम ने करवट बदली है. दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित कई राज्य ठंड की चपेट में हैं. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से अचानक से ठंड बढ़ गई है. पूरा उत्तर भारत सर्दी और कोहरे के सितम से परेशान है. सोमवार से देश के उत्तरी राज्यों उत्तर प्रदेश, दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ का पारा लगातार गिरना शुरू हो गया है. ठंड में इजाफा होगा और सर्द हवाएं भी चलेंगी.

कश्‍मीर में बादल छाए

मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने कहा कि 1 से 4 फरवरी के बीच कश्‍मीर में बादल छाए रहेंगे. 31 जनवरी और 1 फरवरी को यहां के कुछ अलग-अलग हिस्सों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना है. 2 और 3 फरवरी में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों में बर्फबारी हो सकती है. यहां चिलाई कलां 31 जनवरी को खत्म होगी. यह हाड़ कंपाने वाली ठंड की एक स्थिति है, जिसकी मियाद 40 दिनों तक की होती है. यहां के स्थानीय लोग इसे इसी नाम से पुकारते हैं.

Minimum temperature dips

श्रीनगर में दिन के वक्त न्यूनतम तापमान शून्य से 7.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है, जबकि पहलगाम और गुलमर्ग में तापमान क्रमश: शून्य से 12.5 और 10 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. लद्दाख के लेह शहर में रात के वक्त का न्यूनतम तापमान इस वक्त शून्य से 17.6 डिग्री सेल्सियस नीचे, कारगिल में शून्य से 20.2 डिग्री सेल्सियस नीचे और द्रास में शून्य से 27.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है.

Katra mein tapman

इनके अलावा, जम्मू और कटरा में तापमान क्रमश: 4.5 और 5.7 डिग्री सेल्सियस है. बटोत में यह 0.5 डिग्री सेल्सियस है. बनिहाल में 1.8 और भदेरवाह में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें