Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों में दिल्ली-NCR (Delhi Weather Update) सहित देश के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में 30 और 31 मार्च को हल्की बारिश के साथ बादल गरजने की संभावना है. 30 मार्च को बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में छिटपुट हल्की बारिश संभव है. जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, लद्दाख और मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

दिल्ली में आज आंधी-तूफान की संभावना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IMD वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा, "दिल्ली में आज आंधी-तूफान की संभावना है. तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और उत्तर कर्नाटक में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है... केरल, तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश में गर्म और आर्द्र स्थिति रहेगी."

कई स्थानों पर बारिश का अनुमान

अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है. लखनऊ के इलाकों में बारिश की संभावना है और बादल भी छाए रह सकते हैं.

सहारनपुर में भी छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक सहारनपुर में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अगले 24 घंटों के दौरान सहारनपुर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

पंजाब और चंडीगढ़ के लिए मौसम अलर्ट

अमृतसर, चंडीगढ़, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ लगभग (30-40 किमी प्रति घंटे) की तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश की संभावना है. अगले 2-3 घंटों में पंजाब, चंडीगढ़, लुधियाना, पटियाला, रूपनगर, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, संगरूर, शहीद भगत सिंह नगर, सोलन में बारिश की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश के लिए मौसम चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल और स्पीति के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी से जुड़े कई स्थानों पर लगभग (30-40 किमी प्रति घंटे) की तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा. अगले 8-12 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के जिलों मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना में बारिश का अनुमान है.

उत्तराखंड के लिए मौसम अलर्ट

उत्तराखंड के अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून, गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग के कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बारिश (30-50 किमी प्रति घंटे) की तेज हवाएं जारी रहेंगी. अगले 12-18 घंटों के दौरान उत्तराखंड के जिलों में टिहरी,गढ़वाल, और उत्तरकाशी में बारिश का अनुमान है.