मॉनसून तेजी से नॉर्थ ईस्‍ट की ओर बढ़ रहा है. इसके 1 से 2 दिन में बंगाल की खाड़ी (Bay of bengal) पहुंचने की उम्‍मीद है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के लिए स्थितियां अनुकूल हैं. अगर वह इसी स्‍पीड से बढ़ा तो महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना समेत देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. साथ ही बंगाल की खाड़ी, पूर्वोत्तर के राज्यों, सिक्किम, ओडिशा के कुछ हिस्सों और गंगीय पश्चिम बंगाल में भी बारिश हो सकती है. श्

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि उत्‍तर भारत के लिए अच्‍छी खबर 1 हफ्ते बाद आएगी. दिल्‍ली-NCR में इस बार 27 जून तक मानसून के दस्तक देने का पूर्वानुमान है. बंगाल की खाड़ी में संभवत: कम दबाव वाला क्षेत्र बनने के चलते नमीयुक्त पुरवाई हवा चलने से दिल्ली-एनसीआर में 12 और 13 जून को बारिश होगी. 13 जून को आंधी आने की भी संभावना है.

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मॉनसून 15 जून तक बिहार और झारखंड तक आ सकता है. यह मौसमी सिस्टम 12 जून को ओडिशा के तटों को पार करने के बाद पूर्वी भारत की ओर मुड़ सकता है. इससे यह बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के ऊपर पहुंच जाएगा.

Skymet weather की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों के साथ-साथ कोंकण, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बाकी हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.

Zee Business Live TV

आने वाले दिनों में मॉनसून के आगे बढ़ने के साथ ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 10 से 16 जून के बीच तेज बारिश होने की संभावना है. 

अरब सागर पर दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के सक्रिय होने के कारण आने वाले समय में मुंबई समेत महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र और मध्य महाराष्ट्र क्षेत्र में भी जल्द ही मॉनसून के आने की अच्छी खबर मिलेगी. अरब सागर पर दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के सक्रिय होने के कारण आने वाले समय में मॉनसून कर्नाटक और रायलसीमा के भागों को पार करते हुए तेलंगाना पहुंच जाएगा.