दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत देश के कई हिस्सों में कल शाम से लगातार बारिश (rainfall) हो रही है. दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में तो इस बारिश से बहुत राहत मिली है. जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली, वहीं किसानों के चेहरे भी खिले हुए हैं. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में अगले 2-3 दिन और तेज बारिश (heavy rainfall) देखने को मिलेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आज इस मॉनसून (Monsoon) की सबसे ज्यादा बारिश हुई. निचले इलाकों में पानी भरने से ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 99.2 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई. दिल्‍ली में अब तक सामान्‍य मॉनसून की तुलना में 7 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. अगले दो-तीन दिन तक बारिश जारी रहने की संभावना बताई गई है.

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले हफ्ते तक मॉनसून एक्टिव रहेगा.

महाराष्‍ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान मुम्‍बई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों में भारी वर्षा हुई. आज सुबह तक मुम्‍बई के कुछ इलाकों में 70 मिलीमीटर से 100 मिलीमीटर के बीच वर्षा हुई.

ठाणे के कुछ क्षेत्रों में भी तेज बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान कोंकण और मध्‍य महाराष्‍ट्र के कुछ इलाकों बारिश होगी. आज से 17 अगस्‍त तक पुणे और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश होने का अनुमान जारी किया गया है.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

स्काईमेट ( Skymet Weather) का कहना है कि मध्य प्रदेश में बारिश में कमी आने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में भी बारिश कम हो जाएगी, जबकि पूर्वी राजस्थान में वर्षा बरकरार रहेगी. गुजरात, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में बारिश में और इजाफा होने की संभावना है.