Weather Update: उत्तर भारत में ठंड (Cold wave in North India) का प्रकोप शुरू हो गया है. ऊंचे पहाड़ों पर बर्फ (Snowfall) पड़ रही है तो मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, रविवार के मुकाबले तापमान (temperature) में मामूली सुधार देखने को मिला, लेकिन पहाड़ों पर जमकर बर्फ पड़ रही है, जिसका असर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत उत्तर भारत के तमाम मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बादल छाने से न्यूनतम तापमान (Minimum temperature) में सुधार हुआ है.

 

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी (Jammu-Kashmir Snowfall)

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सोमवार को बारिश के कारण कई इलाकों में बर्फबारी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार तक बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है. बर्फबारी ने कश्मीर संभाग को जम्मू संभाग से जोड़ने वाली मुगल रोड को ब्लॉक कर दिया है.

श्रीनगर (Shrinagar) में रविवार को न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री (Degree Celsius) कम था. पहलगांव में न्यूनतम तापमान 0.3 और गुलमर्ग में पारा शून्य से 4.5 डिग्री नीचे था. मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में अगले दो दिन बारिश या हिमपात होने की संभावना है. हालांकि, इस दौरान कहीं भी भारी बर्फबारी की संभावना नहीं है.

सोमवार सुबह राजमार्ग के बनिहाल क्षेत्र में बर्फबारी शुरू हुई. केंद्र शासित लद्दाख के लेह में शून्य से 8.7 और कारगिल में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.2 नीचे दर्ज किया गया.

ऊंचे इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी (avalanche warning)

जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन विभाग ने कुपवाड़ा के ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम खतरे वाले हिमस्खलन की चेतावनी (medium danger avalanche warning) जारी की है. विभाग ने अनंतनाग (Anantnag), बारामूला, कुलगाम (Kulgam), बांदीपोरा (Bandipora) और गांदरबल जिलों में कम खतरे वाले हिमस्खलन (low danger avalanche warning) का अलर्ट जारी किया है. 

कश्मीर घाटी में ऑरेंज अलर्ट (Orange weather warning)

कश्मीर घाटी के मैदानी इलाकों में सोमवार को जमकर बर्फबारी हुई है. यह इस मौसम की पहली बर्फबारी (season’s first snowfall) बताई जा रही है. मौसम विभाग ने इस इलाके के लिए ऑरेंग चेतावनी (Orange Colour weather warning) जारी की है.