Weather Update: उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत में ठंड थमने का नाम नहीं ले रही. IMD की रिपोर्ट के अनुसार आने वाली 10 जनवरी तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Forecast) में कई मैदानी इलाकों वाले राज्यों में बारिश हो सकती है. वहीं कुछ राज्यों में ओले पड़ने की भी संभावना है. दिल्ली के ऊपर बादलों के छाने के कारण विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों में यहां भारी बारिश देखी जा सकती है. इसके चलते हो सकता है कि राजधानी के टेंपरेचर में गिरावट आए. 

पहाड़ी इलाकों में जारी रहेगी बर्फबारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला अभी जारी रहेगा. पहाड़ी इलाकों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड शामिल है, जहां कड़ाके की ठंड रहेगी. वहीं जम्मू कश्मीर में मौसम विभाग के अनुसार 8 जनवरी तक मध्यम बर्फबारी और बारिश होने के आसार है. इस दौरान कुछ जगाहों पर Snowfall की भी संभावना है. इसी तरह 6 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की/मध्यम बारिश होने के आसार हैं. 5 और 6 जनवरी को दक्षिण राजस्थान, गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Delhi-NCR में हो रही है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली (Delhi Temperature) में 5 दिनों में हल्की बारिश और तेज हवाओं के साथ बौछार होने की उम्मीद है, जिससे ठंड धीरे-धीरे बढ़ जाएगी. लेकिन हल्की बारिश और बौछार की उम्मीद केवल 9 जनवरी तक जताई जा रही है. (Delhi-NCR Weather Update) IMD के मुताबिक 10 जनवरी तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने और कई इलाकों में लगातार बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. (Delhi-NCR me barish kab tak hogi) इसी बीच दिल्ली के अलावा NCR के कई इलाकों उत्तर-पूर्वी दिल्ली, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में बारिश की सूचना मिली है, जहां हल्की बारिश हो रही है. 

पंजाब-हरियाणा में भारी बारिश

आईएमडी (IMD) ने ये भी बताया कि, '5 जनवरी को पंजाव के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा बुधवार को पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में और 6 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना है.