दिल्‍ली-NCR में नए साल के पहले दिन अच्‍छी धूप खिली. हालांकि हवा में नमी के कारण सुबह के वक्‍त कोहरा भी छाया था लेकिन धूप निकलने के बाद धुंध छंट गई. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने उत्‍तर भारत के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार और गुरुवार को बदली छाने और बारिश के आसार हैं. हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड में दो जनवरी से कई स्थानों पर हल्की से लेकर सामान्य बर्फबारी होने की संभावना है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ दिन के तापमान में भारी गिरावट के साथ सक्रिय होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में आज न्‍यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा. यह दिल्ली में जनवरी के महीने में पिछले 6 साल में सबसे कम तापमान है. इससे पहले 2013 में जनवरी के महीने में न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री गया था. पिछले 10 साल में सिर्फ दूसरे बार जनवरी के महीने में तापमान 3 डिग्री से नीचे गया है.

हिमाचल में पारा हिमांक बिंदु के करीब

हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशनों पर बुधवार को नए साल (2020) के पहले दिन आंशिक रूप से धूप खिली है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि कई स्थानों पर पारा हिमांक बिंदु के करीब है, जिस वजह से दो जनवरी को बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ 4 जनवरी को काफी कम हो जाएगा और न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. यदि कोई पहाड़ियों में बर्फबारी का आनंद लेने से चूक जाता है तो मौसम विभाग का कहना है कि 6 से 8 जनवरी तक राज्य में एक और पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने की संभावना है.

यूपी में बादल छाने और बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश की राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड का कहर जारी है. प्रदेश में बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में कल से पूर्वी हवाओं का दौर शुरू हो गया है. इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी होगी. प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होगी. इस बारिश से पहले ही हवाओं का रुख बदलकर पश्चिमी से पूर्वी हो जाएगा. यह हवाएं अपेक्षाकृत गरम होंगी, जिससे तापमान में कुछ बढ़ोतरी के आसार हैं.

बुधवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 9 डिग्री, वाराणसी का 12 डिग्री, फैजाबाद का 12 डिग्री और मुजफ्फरनगर का 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार शहर में इतना ही तापमान 29 दिसम्बर 2012 को भी दर्ज किया गया था.