Weather Update: उत्तर भारत में मौसम काफी बदल रहा है. बीते हफ्ते से पहाड़ों पर बर्फबारी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. IMD ने ट्वीट कर बताया कि राजधानी दिल्ली, Haryana, Punjab, राजस्थान और उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी हिमालय में आज यानी 13 दिसंबर में पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं आपके मौसम का हाल क्या है. 

दिल्ली के मौसम का हाल?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं रविवार को मौसम का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया था.

क्या कहती है IMD की रिपोर्ट

IMD के अनुसार, शहर में मैक्सिमम टेंपरेचर 24 डिग्री सेल्सियस बने रहने की उम्मीद की जा रही है. जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. फिलहाल दिल्ली में (AQI) 256 रहा, जो खराब लिस्ट में आता है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते मौसम के आसार ऐसे ही रहने वाले हैं दिल्ली में 16 दिसंबर तक हल्का Fog रह सकता है. वहीं मैक्सिमम टेंपरेचर 24 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर 8 सेल्सियस के आस पास रहने के आसार है. 

कश्मीर में कड़ाके की ठंड जारी

कश्मीर के मौसम की बात करें तो वहां कड़ाके की ठंड जारी है. कई जगहों पर मैक्सिमम टेंपरेचर शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. हालांकि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले मिनिमम टेंपरेचर में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है.