दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत समूचा उत्तर भारत इस समय तेज गर्मी से झुलस रहा है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अगले 4-5 दिन में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग (Weather Department) का कहना है कि पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ बड़े पैमाने पर भारी वर्षा होने की संभावना है,

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (southwest monsoon) लगातार आगे बढ़ रहा है. मॉनसून के समय पर चलने के साथ मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 22 और 23 जून के दौरान हालात सामान्य रहेंगे. उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के अधिकांश हिस्सों में 24 और 25 जून के दौरान मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं.

उत्तर-पश्चिम भारत (Northwest India) के मैदानी इलाकों में 23 जून से बारिश (Rainfall) शुरू हो सकती है. राजस्थान (Rajasthan) में गर्म हवाओं (Heat wave) का दौर जारी रहेगा. 

Skymet Weather के मौसम वैज्ञानिक महेश पालावत के मुताबिक, लंबे समय तक शुष्क रहने के बाद गुजरात के भुज, द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़ और जामनगर में अच्छी बारिश हो रही है. उत्तरी अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती दबाव बना हुआ है और यह कच्छ तक फैला हुआ है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

स्काईमेट ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. हालांकि उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज सुबह से ही बूंदाबांदी भी हो रही है.

दिल्ली-एनसीआर के आसमान में भी बादल छाए हुए हैं.