Delhi Weather Update: दिल्ली में सोमवार सुबह कोहरा छाया रहा. यहां न्यूनतम तापमान औसत से चार डिग्री सेल्सियस नीचे यानी 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग के अनुसार, शहर के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. सोमवार को शीतलहर की संभावना राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सोमवार से पहले तक मौसम का सबसे कम तापमान था. इससे पहले शनिवार को 3.6 डिग्री सेल्सियस और शुक्रवार को 3.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को बेहद घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है और सोमवार को शीतलहर के बने रहने की संभावना जताई है. वाहन चालकों की रफ्तार पर लगी लगाम दिल्ली एनसीआर में कोहरे की वजह से वाहन चालकों की रफ्तार पर लगाम लगा दी है. घरों से निकलने वाले वाहन चालक काफी ज्यादा सतर्क होकर अपने वाहनों को चला रहे हैं. कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो चुकी है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में आज सुबह से ही कोहरे की एक घनी चादर छाई हुई दिखाई दे रही है. इसमें विजिबिलिटी काफी कम है. शीत लहर की चपेट में पंजाब-हरियाणा मौसम कार्यालय ने सोमवार को कहा कि पंजाब और हरियाणा भीषण शीत लहर की चपेट में हैं और शहीद भगत सिंह नगर के बल्लोवाल सौंखरी में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. दोनों राज्यों में कई जगहों पर घना कोहरा भी छाया रहा. पंजाब के अन्य स्थानों में, लुधियाना में 1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.6 डिग्री कम था. यहां चेक करें ताजा अपडेट

पटियाला में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.4 डिग्री कम है, जबकि अमृतसर में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पठानकोट, बठिंडा, फरीदकोट और गुरदासपुर में क्रमशः 3.8, 2.2, 4.4 और 3.1 डिग्री सेल्सियस पर शीतलहर का अनुभव हुआ. चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री कम था.  हरियाणा में नारनौल सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अंबाला, हिसार और करनाल में न्यूनतम तापमान 3.6, 2.4 और 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रोहतक, भिवानी और सिरसा में न्यूनतम तापमान 4.8, 3.7 और 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.