Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है. फरवरी के महीने में बारिश के कारण मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है. लगातार दो दिन बारिश के चलते दिल्ली के तापमान (Delhi Temperature) में गिरावट आई है. ऐसे में अब लोगों को ठंड का सामना दोबारा करना पड़ेगा. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजधानी का मौसम (Delhi Weather) करवट ले रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल दिल्ली (Delhi Temperature) में पिछले दो दिन से मैक्सीमम टेंपरेचर 23-24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम है. वहीं मिनिमम टेंपरेचर सामान्य बना हुआ है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 27 फरवरी को मैक्सीमम टेंपरेचर 25 डिग्री सेल्सियस जबकि मिनिमम टेंपरेचर 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके बाद टेंपरेचर में धीरे-धीरे उछाल आया. ऐसी संभावना है कि 2 मार्च तक एक बार फिर दिल्ली का मैक्सीमम टेंपरेचर बढ़कर 28 डिग्री तक पहुंच सकता है.

NCR में ठंडी हवाएं जारी

NCR में दिल्ली के साथ ही नोएडा में भी बारिश हुई. हालांकि नोएडा में सिर्फ हल्की बूंदा-बादी ही थी. लेकिन पश्चिमी दिल्ली के द्वारका, उत्तम नगर इलाके में तेज हवा के साथ बारिश हुई. इसके बाद ही पूरे NCR में ठंडी हवाएं चल रही हैं.

मौसम ने बदला रुख

इससे पहले जनवरी के महीने में दिल्ली में रिकॉर्ड बारिश और उसके बाद फरवरी के महीने में भी मौसम का मिजाज आए दिन बदल रहा है. पिछले काफी समय से मौसम शुष्क बना हुआ है, इसके बावजूद कभी तेज हवाएं, कभी तेज धूप, तो कई बार सुबह-शाम की ठंड में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

इन इलाकों में जमकर हुई बर्फबारी

प्रदेश के मौसम विभाग के पूवार्नुमान के अनुसार, देवभूमि में तीन दिन बारिश हो सकती है. मसूरी में हल्की बारिश शुरू हो गई है, जिससे ठंड बढ़ गई है. लोगों की परेशानी बढ़ गई है. नई टिहरी के आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं. बारिश की संभावना है. चमोली जिले में मौसम खराब हो गया है.