रिपोर्ट : अश्‍वनी गुप्‍ता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्‍ली-NCR में बारिश के बाद ठंड बढ़ने के साथ आबोहवा में घुला जहर घटने लगा है. दिल्‍ली का एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स, AQI 100 से नीचे आ गया है. यह चमत्‍कार महीनों बाद देखने को मिला है. 

AQI अब संतोषजनक कैटेगरी में पहुंच गया है. जानकारों के मुताबिक यह दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में कल हुई हल्की बारिश और तेज हवा का असर है. आज भी दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही 18 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 16 रिकॉर्ड किया गया है.

4 दिसंबर को बढ़ेगा पॉल्‍यूशन

दिल्ली की हवा अभी साफ है पर 4 दिसंबर को हवा फिर से खराब होने और पीएम 2.5 का स्तर बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो हवा की तेज गति और बारिश के साथ-साथ कुछ जगहों पर ओले पड़ने के कारण प्रदूषण की परत हटती रहेगी और दिल्लीवासियों को साफ हवा मिलती रहेगी.

29 November @7 AM

दिल्ली - AQI 97 (satisfactory )

नोएडा - AQI 92 (satisfactory)

गुरुग्राम - AQI 116 (Moderate)

दिल्ली (लोधी रोड) - AQI 83 (satisfactory)

दिल्ली यूनिवर्सिटी - AQI 124 (Moderate)

दिल्ली एयरपोर्ट - AQI 92 (satisfactory)

पटना में प्रदूषण से हालात खराब

पटना में हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है लेकिन पटना का AQI 400 से घटकर 349 तक पहुंचा है. लेकिन अब भी हवा की गुणवत्ता Very poor की श्रेणी में है. मजफ्फरपुर के भी AQI में सुधार हुआ है. मजफ्फरपुर का भी AQI 356 पर आ गया है.