Weather Update: दिल्ली, राजस्थान सहित उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. ताजा पूर्वानुमान में बताया गया है कि अभी कुछ दिनों तक यह स्थिति बनी रहेगी. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में शनिवार सुबह मध्यम से हल्का कोहरा छाया रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी शनिवार को दी. राजस्थान के कई हिस्सों में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है. राज्य में शुक्रवार रात सीकर 2.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहरे को समझ लीजिए

खबर के मुताबिक, आईएमडी का कहना है कि, शून्य से 50 मीटर के बीच दृश्यता होने पर कोहरा ‘बेहद घना’, 51 से 200 मीटर दृश्यता के बीच ‘घना’, 201 से 500 के मीटर दृश्यता के बीच ‘मध्यम’ और 501 से 1000 के बीच दृश्यता होने पर कोहरे को ‘हल्का’ माना जाता है. दिल्ली (Weather Update Delhi) में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम यानी 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान करीब 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शनिवार सुबह नौ बजे 286 रहा, जो शुक्रवार अपराह्न शाम चार बजे 348 था.

एयर क्वालिटी इंडेक्स

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है. शहर में सापेक्ष आर्द्रता सुबह साढ़े आठ बजे 95 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिकों ने शनिवार को मौसम ठंडा रहने का अनुमान जताया है. राष्ट्रीय राजधानी के सफदरजंग और पालम में शुक्रवार को घना कोहरा छाने से दृश्यता घट कर 50 मीटर हो गई थी. शहर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा था, जो इस मौसम के औसत तापमान से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.

राजस्थान में सर्दी और कोहरे का प्रकोप

राजस्थान (Weather Update rajasthan) के कई हिस्सों आगे भी कुछ दिनों तक शीतलहर जारी रहेगा. साथी ही कोहरे भी देखने को मिल सकता है. राज्य में शुक्रवार रात सीकर 2.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के चित्तौड़गढ़, फतेहपुर (सीकर), नागौर, डबोक और अंता (बारां) में न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.2, 3.4, 3.9, 4.4 और 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं ऐरनपुरा (पाली), पिलानी और जयपुर में रात का तापमान क्रमश: पांच, 6.9 और 7.9 डिग्री दर्ज किया गया. विभाग के मुताबिक राज्य में अभी मौसम कमोबेश ऐसा ही बना रहेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

उत्तर भारत में जारी रहेगी ठंड

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में ठंड जारी रहेगी, यहां कोहरा भी देखने को मिलेगा. मध्य प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भी ठंड जारी रहेगी.