Weather Update: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी  (Cold in North India) लगातार जारी है. सर्दी के साथ-साथ मैदानी इलाकों में कोहरे की भी मार जबरदस्त है. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) की बात करें तो यहां भी ठंड के साथ कोहरे ने जन-जीवन को प्रभावित किया है. राजधानी में सोमवार को कोहरे की वजह से फ्लाइट (Flights) और ट्रेनों  (trains) के ऑपरेशन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मौसम को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD weather Update) ने दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert in Delhi) भी जारी कर दिया है.

माइनस में दर्ज हुई विजिबिलिटी हो गई 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD weather Update) के मुताबिक, सोमवार को सुबह साढ़े पांच बजे उत्तर भारत के कई शहरों और इलाकों में  विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई. कई जगहों पर तो विजिबिलिटी शून्य और माइनस में दर्ज की गई.

पंजाब:भटिंडा-0 अमृतसर-25

हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली: चंडीगढ़-0, अंबाला-25, हिसार-50, दिल्ली (सफदरजंग)-25, दिल्ली (पालम)-50

उत्तर प्रदेश: आगरा-0, लखनऊ (अमौसी)-0, वाराणसी (बाबतपुर)-25, बरेली-50, बहराइच-50, प्रयागराज-50

बिहार: भागलपुर-25, पूर्णिया और गया-50, पटना-50

उत्तर पश्चिमी राजस्थान: गंगानगर -25

दिल्ली पहुंचने वाली 29 ट्रेनें लेट हैं

रेलवे के मुताबिक, घने कोहरे (Weather Update) के चलते दिल्ली (Delhi) के अलग-अलग रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली करीब 29 ट्रेनें देरी (Delayed trains in delhi today) से चल रही हैं. रेलवे ने इसकी लिस्ट जारी की है. यह ट्रेनें 2 घंटे से लेकर 5 घंटे तक की देरी से चल रही हैं.  मौसम विभाग (IMD) ने सलाह दी है कि उत्तर-पश्चिम भारत और इससे सटे पूर्वी भारत में कोहरे की स्थिति के कारण जरूरी कार्रवाई/सावधानी बरतनी चाहिए.

 

 

दिल्ली एयरपोर्ट पर 30 से ज्यादा फ्लाइट प्रभावित

घने कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर 30 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. 22 डोमेस्टिक फ्लाइट के डिपार्चर में देरी (flight delayed at Delhi Airport) हो रही है. इसी तरह, 8 डोमेस्टिक फ्लाइट के अराइवल में देरी हो रही है. दो इंटरनेशनल फ्लाइट में भी देरी हुई है. एयरपोर्ट पर घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. एयरपोर्ट पर ऐसे में पैसेंजर्स को ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़ रहा है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें