मौसम ने बुधवार शाम अचानक करवट ली. पहाड़ों पर भारी बर्फबारी से मैदानी इलाकों में अचानक ठंड बढ़ गई है. दिल्‍ली-NCR में बुधवार शाम बारिश और ओले गिरे. मौसम विभाग की मानें तो बर्फबारी के बाद क्षेत्र में ठंड बढ़ने के आसार हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक नया पश्चिमी विक्षोभ जम्मू और कश्मीर के पास आ गया है और इस कारण पहाड़ी इलाकों में बारिश होने की संभावना है, जिससे मैदानी क्षेत्रों में ठंड और अधिक बढ़ेगी. पूवरेत्तर राज्यों में चक्रवर्ती तूफानी हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे रात के दौरान तापमान में गिरावट आएगी.

6 दशक बाद रिकॉर्ड तोड़ बर्फ़बारी

पश्चिमी हवाओं और महासाइक्‍लोन के मिलाप के कारण इस साल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में नवंबर में बेमौसम बर्फ़बारी हुई है. मौसम विबाग के मुताबिक़ 1959 के बाद यानी 60 साल बाद कश्मीर घाटी में इतनी बर्फ़बारी और बारिश हुई है.

इसका प्रभाव हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी पड़ा है. वहां भीषण बारिश और हिमपात हो रहा है. मौसम का यह मिज़ाज नवंबर अंत तक बने रहने की संभावना है.

हिमाचल में कल्पा बर्फ की चादर में लिपटा

हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत पर्यटन स्थल कल्पा बर्फ की चादर में लिपट गया है, और इससे पर्यटकों के बीच खुशी की लहर है. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार तक राज्य में और अधिक बर्फबारी होने की संभावना है.

जैसा कि गुरुवार तक और ज्यादा बर्फबारी होने के आसार हैं, सरकार ने मोटर चालकों को सलाह दी है कि वे ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने से पहले सड़क की स्थिति के बारे में पता कर लें.

उत्‍तराखंड का भी हाल बुरा

चमोली, बद्रीनाथ, हेमकुंड, औली में भारी हिमपात हो रहा है. उत्तराखंड में अचानक मौसम बदलने के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मुख्य रूप से जो 3000 फीट की ऊंचाई से ऊपर के क्षेत्र हैं, उनमें मंगलवार से लगातार बर्फबारी हो रही है. बद्रीनाथ धाम में 4 फीट, हेमकुंड में 5 फीट और औली में 4 इंच बर्फ जम चुकी है.