Weather Update: पहाड़ी इलकों में बर्फबारी और दक्षिणी राज्यों में बारिश की संभावना है. देश के ऐसे कई राज्य हैं, जहां मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. एक तरफ जहां दिल्ली में ठंड से तापमान गिरता जा रहा है, वहीं प्रदूषण स्तर भी बढ़ता दिखाई दे रहा है. (Weather today) इसके साथ ही दक्षिण के राज्यों, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. दिल्ली के टेंपरेचर की बात करें, तो वहां मिनिमम टेंपरेचर 8 डिग्री सेल्सियस और मैक्सीमम टेंपरेचर 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. (Today's temperature) आइए जानते हैं आपके मौसम का हाल. 

पहाड़ों में इस दिन होगी हल्की बारिश-बर्फबारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के मुताबिक, 5 दिसंबर को 8:30 बजे दक्षिण अंडमान सागर पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, 06 दिसंबर तक दक्षिण-पूर्व इलाके में बढ़ेगा और 08 दिसंबर तक उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी के पास पहुंच जाएगा.

वहीं, विभाग के मुताबिक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 8 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय तक पहुंचेगा. 8 से 10 दिसंबर के बीच पश्चिमी हिमालय में इसकी वजह से हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इससे आंध्र प्रदेश के दक्षिण तट और तमिलनाडु के कुछ तटीय क्षेत्रों में  भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दक्षिणी राज्यों में भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना

7 दिसंबर की रात से तमिलनाडु और दक्षिण आंध्रप्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती हैं और 8 दिसंबर तक जारी रह सकती हैं.

अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश संभव है. पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई है.अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई. आंध्रप्रदेश के तटीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई.

दिल्ली में ठंड का तापमान बढ़ा, प्रदूषण भी बेहद खराब 

दिल्ली में दिन में धूप की वजह से राहत है तो वहीं, सुबह-शाम ठंड बढ़ती जा रही है. आज भी दिल्ली के कई इलाकों में सुबह के समय कोहरा और आसमान में धुंध छाई है. वहीं, हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी बेहद खराब कैटेगरी में आज भी बरकरार है. पांच दिसंबर की शाम 6 बजे आनंदविहार स्टेशन इलाके में AQI 374 दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है.

यूपी-बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में आज सुबह से ही धूप खिली है और हल्की ठंड है. दिन में धूप तेज होगी और शाम में हल्की ठंड हो सकती है.

यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां आज सुबह में हल्का तो कई जगहों पर घना कोहरा देखने को मिल रहा है. गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है. गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्टेशन में कल शाम 6 बजे AQI 241 दर्ज किया गया.

आपके शहर के मौसम का हाल

श्रीनगर  में न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो वहीं अधिकतम तापमान 11.0 रह सकता है.

अहमदाबाद में न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो वहीं अधिकतम तापमान 32.0 रह सकता है.

भोपाल में न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो वहीं अधिकतम तापमान 29.0 रह सकता है.

चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो वहीं अधिकतम तापमान 25.0 रह सकता है.

देहरादून में न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो वहीं अधिकतम तापमान 26.0 रह सकता है.

जयपुर में न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो वहीं अधिकतम तापमान 25.0 रह सकता है.

शिमला  में न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो वहीं अधिकतम तापमान 19.0 रह सकता है.

मुंबई में न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो वहीं अधिकतम तापमान 34.0 रह सकता है.

जम्मू में न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो वहीं अधिकतम तापमान 23.0 रह सकता है.

लेह  में न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो वहीं अधिकतम तापमान  6.0 रह सकता है.

पटना में न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो वहीं अधिकतम तापमान 26.0 रह सकता है.