Weather today : पहाड़ों पर आज यानि रविवार शाम से फिर बर्फबारी का दौर शुरू होगा. मौसम विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने कहा, आज शाम तक लद्दाख के कारगिल जिले में और ऊंचाइयों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है. साल के आखिर तक बड़ी बर्फबारी की संभावना नहीं है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

40 दिन वादियों में रहेगी ठंड

40 दिन की भीषण ठंड की अवधि चिल्लई कलां 31 जनवरी तक चलेगी. इस दौरान एक बड़ी बर्फबारी को अच्छा माना जाता है क्योंकि इससे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सभी बारहमासी जलाशयों को पानी मिलता है.

Thunderstorm in Uttar Pradesh-Delhi

इससे मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल सकती हैं. उत्तराखंड में आज बारिश हो सकती है. देश की राजधानी दिल्ली भी कड़ाके की ठंड की चपेट में है. घना कोहरा भी है. नए साल पर भी इससे निजात मिलती नहीं दिख रही. 1 जनवरी को न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

2 degree temperature on 1 january 2020

मौसम विभाग के मुताबिक 27 दिसंबर तक तापमान के ऐसे ही रहने की उम्मीद है. वहीं, नए साल पर यानि 31 दिसंबर 2020 और 1 जनवरी 2021 को तापमान 2 से 3 डिग्री रहेगा, यानि कड़ाके की ठंड 2021 का स्वागत करेगी. Uttar Pradesh में शीतलहर (Thunderstorm) चलने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. प्रदेश के मैदानी इलाकों में सर्दी सारे रिकॉर्ड तोड़ने को आतुर है. IMD के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों में रात के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है. मौसम विभाग ने राज्य में आम तौर पर मौसम साफ रहने और घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है.

 

इन इलाकों में गिरा Temperature

इस बीच रविवार को श्रीनगर में माइनस 5.2, पहलगाम में माइनस 5.9 और गुलमर्ग में माइनस 7.2 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. लद्दाख के लेह शहर में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 18.1, कारगिल में माइनस 17.8 और द्रास में माइनस 22.7 था. जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 4.2, कटरा में 5.7, बटोटे में 0.7, बेनिहाल में माइनस 2.6 और भद्रवाह में माइनस 1.8 दर्ज हुआ.

Zee Business Live TV