उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्‍ली समेत समूचे उत्‍तर भारत में गर्मी दस्‍तक दे चुकी है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 19 और 20 फरवरी को जम्‍मू-कश्‍मीर के अलावा लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेंगी. 20 और 21 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्‍ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश संभव है. पहाड़ों पर कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक ताज़ा हिमपात दिखेगा तो मैदानों में पंजाब से लेकर उत्‍तर प्रदेश और मध्य प्रदेश तक बारिश के साथ ओले गिरेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्‍काईमेट वेदर का कहना है कि आने वाले 24 घंटों में दिल्ली प्रदूषण 'खराब से बेहद खराब' श्रेणी में बना रहेगा. हालांकि 20 और 21 फरवरी को दिल्‍ली और आसपास के भागों में बारिश की उम्मीद है, लेकिन दिल्ली प्रदूषण में मामूली सुधार ही होगा.

Punjab में उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक पारा बढ़ता जा रहा है. 19 फरवरी तक तापमान बढ़ेगा उसके बाद 20 फरवरी की रात से मौसम करवट लेगा. बारिश की शुरुआत राज्य के उत्तरी हिस्सों से होगी और धीरे-धीरे राज्य के बाकी भागों का भी मौसम बदल जाएगा.

पिछले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी दर्ज हुई है. Assam में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड हुई. नागालैंड में एक-दो स्थानो पर छिटपुट हल्की बारिश देखी गई.

मंगलवार को देश के मैदानी भागों में Rajasthan का अलवर शहर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. टॉप टेन की सूची में हरियाणा के अलावा पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश के शहर भी शामिल हैं.

भारत के पर्वतीय राज्यों में फरवरी में आमतौर पर वर्षा और हिमपात का सिलसिला बरकरार रहता है. लेकिन बीते लगभग 2 हफ्तों से विशेष मौसमी हलचल पहाड़ी क्षेत्रों में देखने को नहीं मिली है, जिससे गिरती हुई ताजा बर्फबारी का रोमांच देखने के लिए निराशा हाथ लगी.